सम्भल: दूसरों के दस्तावेज़ लगाकर क़र्ज़ लेने वाले दो शातिर गिरफ़्तार

Date:

Globaltoday.in | मुज़म्मिल दानिश | सम्भल

यूपी के जनपद सम्भल(Sambhal) के सदर कोतवाली इलाके में पुलिस ने फर्जी दस्तावेज लगाकर बैंक से कर्ज लेने वाले मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों का चालान कर दिया।

जनपद सम्भल में काफी समय से फर्जी दस्तावेज लगाकर बैंक कर्ज लेने का धंधा संचालित करने वाला गिरोह सक्रिय है। चौधरी सराय निवासी रईस अहमद के नाम से भी फर्जी दस्तावेज लगाकर दो लोगों ने बैंक के कर्ज ले लिया।

पीड़ित ने इसकी शिकायत बैंक में पहुंचकर की तो बैंक के कर्मचारियों ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। पीड़ित रईस अहमद ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। जांच पड़ताल में जुटी पुलिस ने क़र्ज़ लेने का धंदा संचालित करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

सदर कोतवाली पुलिस ने मुन्नी माता मंदिर के पास एक बाबू निवासी चौधरी सराय और मुनव्वर हुसैन निवासी नई वाली ज़ियारत के पास कोर्ट से गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों के पास फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड बरामद हुए हैं।

आरोपियों ने क़ुबूल किया है कि वे फर्जी दस्तावेज लगाकर बैंक से कर्ज लेने का धंधा संचालित करते हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

इस तरह के शातिर लोग सरकारी योजनाओं का लाभ उठाते हैं और अपना शिकार बना कर फर्जी दस्तावेज के हिसाब से सरकार का गबन करते हैं। अगर पुलिस प्रशासन अभियान चलाकर ऐसे धंधा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करे तो भोले भाले किसानों को इन चोरों से राहत भी मिलेगी।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

पाकिस्तान: नुश्की में आत्मघाती हमला, 3 जवान शहीद; जवाबी कार्रवाई में 3 आतंकवादी मारे गए

नुश्की: नुश्की में आत्मघाती हमले के बाद जवाबी कार्रवाई...

ट्रम्प ने अमेरिका में 1798 के विदेशी शत्रु अधिनियम को लागू किया, क्या है 1798 विदेशी शत्रु अधिनियम?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने देश में विदेशी शत्रु...