Globaltoday.in| रईस अहमद | रामपुर
कोरोना वायरस (Covid-19) के लगातार बढ़ते संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए देश में लॉकडाउन का एलान किया गया था। इस लॉकडाउन से सबसे ज़्यादा परेशानी प्रवासी मज़दूरों को हो रही है। इन मज़दूरों को काम मिलना बंद हो गया और उनकी नौकरी छिन गई. अब ये परेशान प्रवासी मज़दूर अपने घर जाना चाहते हैं।
उत्तर प्रदेश(UP) की योगी(Yogi) सरकार ने लॉकडाउन (Lockdown) के कारण अपने घरों से दूर फंसे हुए ऐसे प्रवासी मज़दूरों को उनके घर वापस भेजने का काम शुरू कर दिया है.
इसी कर्म में आज उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर(Rampur) में उत्तर प्रदेश परिवहन की बसों से काफी तादाद में यहाँ फंसे बाहरी जनपदों के लोगों को रवाना किया गया है.
इनमें ज़्यादातर गुजरात, महाराष्ट्र, आजमगढ़, आगरा और कई जनपदों के लोग थे जो यहां रामपुर में रोज़गार के सिलसिले में आकर रह रहे थे या रामपुर की सीमा से उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
आज कड़ी सुरक्षा में जांच परीक्षण के बाद उन लोगों को रोडवेज़ की बसों से उनके घरों पर रवाना किया गया.
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक और नगर पालिका ईओ और रोडवेज़ के एआरएम सहित सभी अधिकारी मौजूद थे और सभी ने यात्रियों को अपनी पूरी जिम्मेदारी के साथ बसों में बैठाकर उनको रवाना किया। साथ ही साथ रवाना होने से पहले यात्रियों, उनके लगेज बसों को सनेटाइज़ सनेटाइज़ भी किया गया।
वहीं इस मामले पर रोडवेज़ के ए.आर.एम कपिल वाष्णेय ने बताया,”10 बसें हमारे पास प्राप्त हुई हैं जिसमें 189 यात्री गुजरात के और 7 यात्री महाराष्ट्र के प्राप्त हुए हैं. कुल 196 यात्री हमारे पास प्राप्त हुए हैं.
ए.आर.एम ने कहा,”गाजियाबाद के लिए हमारे पास कोई गाड़ी नहीं आई है, इसके अलावा रामपुर जनपद के भी लोग हैं और 52 लोगों को आजमगढ़ फर्रुखाबाद और बरेली मार्ग पर भेजा जा रहा है।