मुरादाबाद: लाजपत नगर में तरावीह पढ़े जाने पर हंगामा, आयरन स्टोर मालिक द्वारा गाेदाम में नमाज़ अदा करने पर लोगों का विरोध

Date:

मुरादाबाद: मुरादाबाद की पॉश कालोनी लाजपतनगर में रमजान के दौरान तरावीह की नमाज़ अदा करने का दूसरे पक्ष द्वारा विरोध करने पर तनातनी का माहौल बन गया।

क्षेत्रवासियों की शिकायत पर पुलिस अधिकारी तत्काल मौके पर आकर दोनों पक्षों को समझाकर शिकायत का निस्तारण करा दिया है।

पुलिस ने शनिवार को तरावीह की नमाज मुकम्मल कराने के बाद रविवार से तरावीह पढ़ने पर रोक लगा दी है।

बताया जा रहा है कि लाजपतनगर स्थित जाकिर आयरन स्टोर के मालिक के गोदाम में तरावीह की नमाज हो रही थी। आसपास के लोगों ने इसका विरोध करते हुए नमाज वाली जगह को धार्मिक स्थल बनाने की शिकायत की थी।

ग़ौरतलब है कि जाकिर के आवास पर रमजान का चांद दिखाई देने के बाद गुरुवार से ही तरावीह की नमाज पढ़ी जा रही है। उन्होंने करीब एक हफ्ते के लिए तरावीह का एहतमाम किया था।

शनिवार को आसपास में रहने वाले ने गोदाम में तरावीह की नमाज पढ़े जाने का विरोध किया और पुलिस को सूचना दी गई कि गोदाम को धर्मस्थल बना लिया गया है।

प्रभारी निरीक्षक कटघर राजेश कुमार सोलंकी मौके पर पहुंचे और अफसरों को घटना से अवगत कराया। मौके पर पुलिस बल को बुला लिया गया। सीओ कटघर शैलजा मिश्रा भी मौके पर पहुंच गई थी।

पुलिस अफसरों ने जाकिर हुसैन और उनके स्वजन को समझाकर रविवार से तरावीह की नमाज गोदाम में पढ़ने से मना कर दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जाकिर आयरन स्टोर के गोदाम में रविवार से तरावीह नहीं होगी। इलाके में शांति है और माहौल सामान्य है।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

उत्तराखंड: सरकार ने मुस्लिम इतिहास से जुड़े 15 स्थानों के नाम बदलने की घोषणा की

सोमवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने...

क्या ‘सिकंदर’ सलमान खान की पुरानी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने में नाकाम रही?

बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर'...