UP: जेल में बंद क़ैदी की मौत पर हंगामा, परिजनों का शव लेने से इनकार

Date:

Globaltoday.in | संभल | मुज़म्मिल दानिश

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में चंदौसी के युवक की मुरादाबाद कारागार में अचानक मौत होने से चंदौसी में मृतक युवक के परिजनों और इलाके के लोगो की भीड़ ने युवक के मौत के मामले की जांच को लेकर जमकर हंगामा किया है।

युवक के परिजन और भीड़ ने कई घंटे तक हंगामा करते हुए युवक का शव लेने से इंकार कर दिया।

हंगामे की सूचना पर कई थानों की पुलिस, फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गयी। मौके पर पहुँच कर एसडीएम और सीओ ने मृतक के परिजनों को युवक की मौत के मामले की मजिस्ट्रेट से जांच कराए जाने और सरकार से मुआवजा दिलाए जाने का आश्वासन देकर बमुश्किल युवक के शव को परिजनों के सुपुर्द किया है।

मृतक युवक छेड़छाड़ के आरोप में मुरादाबाद कारागार में बंद था।

बताया जा रहा है मृतक युवक होरीलाल बाल्मीकि 21 अप्रैल को निर्वस्त्र होकर दूसरे समुदाय के युवक के घर में घुस गया था। दूसरे समुदाय के लोगों ने युवक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था जिसके बाद पुलिस ने युवक का छेड़छाड़ के आरोप में चालान कर मुरादाबाद कारागार भेज दिया था।

लेकिन कल अचानक मुरादाबाद कारागार में युवक की मौत हो गई थी। शव का पोस्टमार्टम होने के बाद युवक का शव आज सुबह 7:00 बजे जब चंदौसी लाया गया तो युवक की अचानक मौत की खबर से इलाके में तनाव फैल गया।

बड़ी संख्या में बाल्मीकि समाज के लोग मृतक युवक के घर पर इकट्ठा हो गए और दूसरे समुदाय के लोगों पर युवक की मौत की साजिश का आरोप लगाने लगे जिसकी वजह से इलाके में तनाव फैल गया।

मृतक युवक के परिजनों और भीड़ ने हंगामा करते हुए युवक के शव को लेने से इनकार कर दिया कई घंटे तक शव एंबुलेंस में ही रखा रहा।

हंगामे की सूचना पर चंदौसी के एसडीएम राजपाल सिंह बहजोई और चंदौसी क्षेत्र के सी ओ गोपाल सिंह और आलोक सिद्धू कई जिलों के थानों की पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।

कई घंटे की मशक्कत और मृतक के परिजनों को युवक की मौत के मामले की मजिस्ट्रेट जांच कराए जाने और सरकार से मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाए जाने का आश्वासन के बाद परिजनों ने युवक का शव अपनी सुपुर्दगी में लिया। फिलहाल इलाके में तनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

पाकिस्तान: नुश्की में आत्मघाती हमला, 3 जवान शहीद; जवाबी कार्रवाई में 3 आतंकवादी मारे गए

नुश्की: नुश्की में आत्मघाती हमले के बाद जवाबी कार्रवाई...

ट्रम्प ने अमेरिका में 1798 के विदेशी शत्रु अधिनियम को लागू किया, क्या है 1798 विदेशी शत्रु अधिनियम?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने देश में विदेशी शत्रु...