क्वारंटीन समय पूरा करने के बाद भी लोगों को घर नहीं भेजा जा रहा- दानिश अली

0
160
Danish Ali,MP
दानिश अली-सांसद फाइल फ़ोटो

Globaltoday.in|राहेला अब्बास | अमरोहा

बसपा नेता और अमरोहा से सांसद कुंवर दानिश अली(Danish Ali) ने उत्तर प्रदेश की योगी(Yogi) सरकार पर क्वारंटीन(Quarantine) समय पूरा करने के बाद भी लोगों को जानबूझ कर परेशान करने का आरोप लगाया है।

दानिश अली का कहना है कि उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ को 15 मई को पत्र लिखकर आवाज़ उठाई थी कि अमरोहा में 45 से भी ज़्यादा दिनों से लोग ग़ैरक़ानूनी तरीक़े से क्वारंटीन हैं और उन्हें उनके घर भेजा जाए। लेकिन सरकार ने इसके बावजूद उनको घर नहीं जाने दिया यहाँ तक कि उनमें से एक शख़्स अम्बेडकरनगर निवासी हाफ़िज़ुल्ला की अमरोहा में हार्टअटैक से मौत भी हो गई जिसके बाद सबको घर भेज दिया गया.

दानिश अली का कहना है कि यही हालात यूपी के विभिन ज़िलो के भी हैं।

[quads id=1]

ग्लोबलटुडे(Globaltoday) से बात करते हुए सांसद दानिश अली ने कहा'”अमरोहा में कार्यवाही के बाद उनके पास लगातार लोगों के फ़ोन आ रहे हैं। मैंने इस बाबत आज यूपी के अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रह श्री अवनीश अवस्थी से बात की और उनसे आग्रह किया कि सरकार को चाहिए कि इन लोगों को इनके घर पहुँचाया जाए। इस से प्रशासन पर भी बोझ कम होगा और लोगों और उनके घरवालों को भी सुकून मिलेगा जो पिछले 50 दिनों से मानसिक रूप से परेशान हैं।

[quads id=2]

दानिश अली ने बताया कि मुख्य सचिव ने उनको इस पर करवाई का भरोसा दिया है और उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्दी सभी लोग अपने अपने घर भेज दिए जाएँगे।