कोराना पीड़ित व्यक्ति का शव लाने से इंकार पर दो सरकारी कर्मचारियों पर मुक़दमा दर्ज

0
154
ambulance in sambhal
कोरोना पीड़ित व्यक्ति का शव ले जाने से मन करने पर दो सरकारी नौकरों पर मुक़दमा दर्ज फोटो-ग्लोबलटुडे

Globaltoday.in | राहेला अब्बास | सम्भल

उत्तर प्रदेश के जनपद सम्भल(Sambhal) में कोरोना(Covid-19) से पीड़ित एक व्यक्ति की 4 दिन पहले मौत हो गयी थी। मौत के उपरांत जब सीएमओ(CMO) ने सरकारी शव वाहन के चालक को मृतक व्यक्ति का शव उसके घर ले जाने के लिए फ़ोन किया तो वाहन चालक और स्वीपर ने अपना फ़ोन बंद कर लिया।

डॉ विश्वास अग्रवाल, नोडल अधिकारी की ओर से थाना बहजोई में सरकारी शव वाहन चालक और स्वीपर के खिलाफ तहरीर दी है।

डॉ विश्वास अग्रवाल, नोडल अधिकारी की ओर से थाना बहजोई में सरकारी शव वाहन चालक और स्वीपर के खिलाफ तहरीर दी है।

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

अब वाहन चाक और स्वीपर के खिलाफ पुलिस ने धारा 166A, 188, 56, 3 की धाराओं में मुक़दमा दर्ज कर लिया है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू करदी है।