बॉलीवुड: वामिका ने की इम्तियाज अली की तारीफ, ‘आपने मेरी जिंदगी में निभाई खूबसूरत भूमिका’

Date:

मुंबई, 8 जनवरी: अभिनेत्री वामिका गब्बी ने अपने जीवन में एक “खूबसूरत भूमिका” निभाने का श्रेय फिल्म निर्माता इम्तियाज अली को दिया और खुद पर विश्वास दिलाने के लिए उनका शुक्रिया अदा किया।

सोशल मीडिया पर एक्टिव अभिनेत्री वामिका ने इंस्टाग्राम स्टोरीज के सेक्शन पर इम्तियाज की एक पोस्ट को फिर से साझा किया, जिसमें साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘जब वी मेट’ का एक पल दिखाया, फिल्म में वामिका ने करीना कपूर खान के लोकप्रिय किरदार ‘गीत’ की चचेरी बहन की भूमिका निभाई थी। पोस्ट को साझा करते हुए निर्माता-निर्देशक ने लिखा, “क्या आप जानते हैं कि ‘जब वी मेट’ में ‘गीत’ की छोटी बहन की भूमिका निभाने वाली यह लड़की कोई और नहीं, बल्कि वामिका गब्बी हैं।”

पोस्ट को फिर से अपने स्टोरीज सेक्शन पर साझा करते हुए वामिका ने कैप्शन में लिखा, “इम्तियाज सर, आपने मेरी जिंदगी में एक खूबसूरत भूमिका निभाई है। इस छोटी स्कूल जाने वाली लड़की को खुद पर विश्वास दिलाने के लिए आपका शुक्रिया।” ‘जब वी मेट’ में करीना कपूर खान, शाहिद कपूर, तरुण अरोड़ा, सौम्या टंडन और दिवंगत दारा सिंह के साथ वामिका गब्बी भी हैं।

Hind Guru
Advertisement

फिल्म की कहानी एक बड़े व्यवसायी आदित्य कश्यप और पंजाबी चंचल लड़की गीत की है, जिसे मनोरंजक तरीके से गढ़ा गया। फिल्म में वामिका गब्बी करीना की चचेरी छोटी बहन के किरदार में नजर आई थीं। वामिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री हाल ही में वरुण धवन और कीर्ति सुरेश के साथ ‘बेबी जॉन’ में नजर आई थीं। अभिनेत्री के पास विनय कुमार सिरिगिनीडी के निर्देशन में तैयार जासूसी-थ्रिलर ‘जी 2’ फिल्म है। ‘गुडाचारी’ के सीक्वल में वामिका, अदिवी शेष के साथ नजर आएंगी। ‘जी2’ में अभिनेत्री के साथ अभिनेता इमरान हाशमी, मुरली शर्मा, सुप्रिया यारलागड्डा और मधु शालिनी भी नजर आएंगे।

स्रोत-आईएएनएस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

दिल्ली चुनाव 2025: ‘आप’ का आरोप- भाजपा का झूठ उजागर, पोल खुलने का डर

नई दिल्ली, 8 जनवरी: आम आदमी पार्टी (AAP) के...

ग्रीनलैंड को लेकर ट्रंप की ‘धमकी’ पर फ्रांस का पलटवार

पेरिस, 8 अक्टूबर: फ्रांस ने कहा कि यूरोपीय संघ...

फेक न्यूज से डरा पाकिस्तान, 2 अरब रुपये करेगा खर्च

इस्लामाबाद, 7 जनवरी: भारत के खिलाफ लगातार झूठी खबरें...
Open chat
आप भी हमें अपने आर्टिकल या ख़बरें भेज सकते हैं। अगर आप globaltoday.in पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो हमसे सम्पर्क करें.