नई दिल्ली-साउथ दिल्ली के अबुल फज़ल एन्क्लेव(Abul Fazal Enclave) के डी ब्लॉक की RWA ने एक शानदार पहल करते हुए यहाँ के बच्चों को मार्शल आर्ट(कराटे, बुशू और ताइक्वांडो) की ट्रेनिंग दिलाने का फैसला किया है।
यहाँ RWA के मैदान में बच्चे हफ्ते में 3 दिन मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ले रहे हैं। ये सिलसिला पिछले 3-4 महीनों से चल रहा है।
यहाँ पर शुक्रवार,शनिवार और रविवार को स्टूडेंट्स को मार्शल आर्ट(कराटे, बुशू और ताइक्वांडो) की ट्रेनिंग दी जा रही है।
शनिवार के रोज़ बच्चों के कोच तनवीर चौधरी(Tanvir Chowdhry) ने मार्शल आर्ट सीखने वाले सभी स्टूडेंट्स का इम्तिहान लिया, जिसमे उनको सर्टिफिकेट भी दिए गए।
ट्रेनिंग दे रहे कोच तनवीर चौधरी ने बताया कि ये आर्ट बच्चों को आत्मरक्षा के तरीके सिखाने के लिए बेहद ज़रूरी है। RWA के अध्यक्ष प्रोफेसर एन यू खान ने स्टूडेंट्स को सर्टिफिकेट दिए और कोच तनवीर चौधरी ने अच्छी परफॉर्मेंस दिखाने वाले बच्चों को नई बेल्ट बांधीं.
यह भी पढ़ें:-
- Police Intensifies Crackdown Against Banned Seperatist Organization In North Kashmir
- यूक्रेन में सीज़फायर पर चर्चा के लिए सऊदी अरब में अमेरिकी और रूसी अधिकारियों की बैठक
- कैश वैन से 3 करोड़ रुपए लूटकर भागे लुटेरे, लूट का CCTV फुटेज भी सामने आया
- उत्तर प्रदेश: संभल की शाही जामा मस्जिद के अध्यक्ष जफर अली गिरफ्तार
- इजराइल ने गाजा के साथ-साथ लेबनान पर भी हमले शुरू कर दिए