Globaltoday.in | गुलरेज़ खान | बरेली
उत्तर प्रदेश(UP) के कोरोना(Covid-19) मुक्त ज़िलों से भी अब कोरोना संक्रमण के पॉज़िटिव मामलों की खबरें आ रही हैं.
पीलीभीत के बाद अब बरेली(Bareilly) में भी कोरोना का एक पॉज़िटिव केस सामने आया है. इससे पहले बरेली कोरोना मुक्त हो चुका था।
सोमवार की सुबह बरेली में कोरोना(Covid-19) का एक पॉज़िटिव केस मिला है। बरेली शहर के थाना बारादरी क्षेत्र में हजियापुर निवासी वजीर अहमद में कोराना के लक्षण थे। जब कोरोना संक्रमण की जांच कराई गई तो उनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आ गई है जिससे बरेली में हड़कंप मच गया है।
गौरतलब है कि बरेली में नोएडा की एक कम्पनी में काम करने वाले महेश को कोरोना हुआ था। उसके बाद उसके परिवार के पांच अन्य लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया। लेकिन इलाज के बाद वे सभी ठीक हो गए।
हजियापुर में नया केस मिलने के बाद मरीज़ के घर को सील करने के साथ ही परिवार को क्वारन्टीन करने की कवायद शुरू हो गई है।