रामपुर/उत्तर प्रदेश[फ़राज़ कलीम] : पश्चिम उत्तर प्रदेश के ज़िला रामपुर के अज़ीम नगर थाना क्षेत्र में एक बारहसिंघा की गोली लगने से हुई मौत की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। यहां लोगों ने जब खेत में गोली लगी हुई बारहसिंघा का शव देखा तो वन विभाग को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने बारहसिंघा के शव को क़ब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एडिशनल एसपी अरुण कुमार ने ग्लोबलटुडे को बताया कि मामले की जांच की जा रही है और अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ FIR दर्ज की गई है।
बारहसिंघा की मौत गोली लगने से हुई है जिससे प्रथम दृष्टया लगता है कि किसी ने इसका शिकार करने की कोशिश में इस को गोली मारी लेकिन गोली लगने के बाद बारहसिंघा भाग निकला और दूर जाकर उसकी मृत्यु हो गई और वह शिकारियों को ना मिल सका। किसानों ने जब उसका शव पड़ा देखा तो वन विभाग को सूचना दी। बाहरहाल पुलिस अब सारे मामले की जांच में जुट गई है कि आखिर बारह सिंघे की मौत कैसे हुई क्या यह शिकार का मामला है और अगर शिकार का मामला है तो वह कौन लोग हैं जिन्होंने एक बेज़ुबान की गोली मारकर हत्या कर दी