जामिया मिल्लिया इस्लामिया- प्रोफ़ेसर नजमा अख्तर ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया के कुलपति का पदभार संभाला

Date:

ग्लोबलटुडे/नई दिल्ली, 12 अप्रैल: प्रोफ़ेसर नजमा अख्तर ने आज (शुक्रवार) को जामिया मिल्लिया इस्लामिया के नए कुलपति का पदभार औपचारिक रूप से संभाल लिया है। जामिया के सभी शिक्षक, कर्मचारी और प्रशासनिक कर्मचारियों की मौजूदगी में उन्होंने अपने पद सँभालने करने की औपचारिकता पूरी की।

प्रोफ़ेसर नजमा अख्तर
प्रोफ़ेसर नजमा अख्तर

इस अवसर पर जामिया टीचर्स एसोसिएशन, जामिया एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ एसोसिएशन और जामिया स्कूल टीचर्स एसोसिएशन आदि के लगभग सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। जामिया के सभी कर्मचारियों ने प्रोफेसर नजमा का भव्य स्वागत किया और उनको अपना पूरा सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।
पदभार सँभालने से पहले नई कुलपति प्रोफेसर नजमा ने वीसी ऑफिस के बहार उनके स्वागत के लिए जमा हुए जामिया के कर्मचारियों को सम्बोधित किया।
पदभार संभालने के बाद प्रोफेसर नजमा ने कहा कि “ये एक बड़ी ज़िम्मेदारी है और मैं जामिया बिरादरी की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करुँगी।”

प्रोफ़ेसर नजमा को जामिया मिल्लिया इस्लामिया की पहली महिला कुलपति होने का गौरव ही प्राप्त नहीं हुआ है बल्कि वह दिल्ली के किसी भी केन्द्रीय विश्वविद्द्यालय की पहली महिला कुलपति भी बनीं हैं।
 

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को बम से उड़ाने की धमकी

अलीगढ़, 10 जनवरी: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी(AMU) को गुरुवार को...

यूपी में जंगलराज, सीएम योगी अपना रहे तानाशाही रवैया : चंद्रशेखर आजाद

सहारनपुर, 9 जनवरी: आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष...