शहर में गंदगी की समस्या को लेकर आये लोगों को ईओ ने अपनी लापरवाही बताया और पीएम को भी लापरवाह कहा
ग्लोबलटुडे/सम्भल : स्वच्छ भारत मिशन का सपना संजोने वाली केंद्र सरकार वैसे तो लगातार भारत को स्वच्छ बनाने के लिए अपनी तरफ से काफी प्रयास में लगी हुई है। लेकिन यहाँ सम्भल की गंदगी आज भी पीएम के सपने को ठेंगा दिखाती नज़र आ रही है।
अब सत्ता का फैसला तो 23 मई को आएगा की आखिर देश का प्रधानमंत्री कौन होगा? पर उससे पहले सम्भल की चंदौसी नगर पालिका में नगर पालिका ईओ ने बातों ही बातों में पीएम मोदी पर टिप्पड़ी कर दी और कहा कि मुझसे नगर पालिका नहीं चल रही और प्रधान मंत्री मोदी से देश। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा की अपनी लापरवाही का ठीकरा जनाब ने मोदी जी पर फोड़ दिया।
स्वच्छ भारत मिशन को बढ़ावा देनी वाली मोदी सरकार एक तरफ तो स्वच्छ भारत मिशन का ज़िक्र अपने हर भाषण में करती है। लेकिन सम्भल में इन दिनों नगर पालिका का ईओ स्वच्छ भारत मिशन को खूब पलीता लगा रहा है।
ये भी रोचक हैं-
- मसूद अज़हर- भारत के बड़ी कूटनीतिक जीत, संयुक्त राष्ट्र ने मसूद अज़हर को अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित किया
- श्री लंका में ईस्टर के दिन हुए आतंकी हमले के बाद पूरे मुल्क में हिजाब पर पाबंदी
- राष्ट्रपति ट्रम्प पर इंडियानापोलिस को सम्बोधन के दौरान फेंका गया फ़ोन
- श्रीलंका- आतंकी ग्रुप आईएसआईएस ने श्रीलंका में हुए बम धमाकों की ज़िम्मेदारी क़ुबूल की
- सऊदी अरब के सुरक्षा बलों ने रियाद में एक आतंकी हमले को नाकाम करते हुए 4 आतंकियों को मार गिराने का दावा किया है
बात चंदौसी नगरपालिका की करें तो इन दिनों चंदौसी नगर पालिका में लोग गंदगी को लेकर काफी परेशान हैं। जब इस मामले में लोग ईओ से शिकायत करने जाते हैं तो ईओ अपनी लापरवाही का सेहरा सीधे पीएम मोदी के ज़िम्मे डाल रहें है और बड़ी ही आसानी से कह रहे हैं कि मुझे नगर पालिका चलाने में इतनी दिक्कत आ रही है तो पीएम मोदी को देश चलाने में कितनी दिक्कत आ रही होगी।
ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगी की ईओ राजकुमार जो कि चंदौसी नगर पालिका में तैनात है वो अपनी लापरवाही को छुपाने के लिए पीएम मोदी का सहारा ले रहे हैं और अपनी तरह पीएम मोदी को भी लापरवाह बता रहें हैं।