मेरठ- बिहार के मुजफ्फरपुर और उत्तर प्रदेश देवरिया कांड के बाद पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ में भी बाल सुधार गृह में घिनौनी करतूत सामने आने के बाद शासन और प्रशासन के होश फाख्ता हैं, जिसपर विपक्ष भी अब सक्रिय हो गया है।
मेरठ के थाना नौचंदी क्षेत्र मैं सूरजकुंड स्थित बाल सुधार गृह में एक 10 साल के बच्चे के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है जिसमें बाल सुधार गृह के कर्मचारी ने बच्चे के साथ हैवानियत की थी लेकिन घटना को जिला प्रशासन ने 7 दिन तक दबा के रखा मामला उजागर होने के बाद ही आरोपी को जेल भेजा गया.
लेकिन अब घटना के विरोध में मुख्य विपक्ष पार्टी समाजवादी के कार्यकर्ताओं ने बाल सुधार गृह पर जमकर हंगामा किया कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. सपा नेता अतुल प्रधान ने योगी सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की हालत खराब है बदमाश और बलात्कारी खुलेआम घटनाओं को अंजाम देने से बिल्कुल भी नहीं डर रहे हैं क्यूंकि उनको पुलिस का कोई खौफ ही नहीं है.
परवेज़ चौहान कि रिपोर्ट