मेरठ- UP के 8 जिलों में होने वाली नलकूप चालक परीक्षा पेपर लीक, 11 गिरफ़्तार

Date:

मेरठ- उत्तर प्रदेश के 8 जिलों में होने वाली नलकूप चालक परीक्षा का पेपर मेरठ में लीक हो गया। एसटीएफ ने इस मामले का खुलासा किया है।

Screenshot 2018 09 02 16 09 25 0567781715
पकड़े गये नक़ल माफ़िया

एसटीएफ मेरठ की टीम ने नकल माफियाओं का पर्दाफाश करते हुए 11 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से भारी संख्या में मोबाइल ,अन्य डिवाइस, दस्तावेज और नगदी बरामद हुई है। इन सभी को मेरठ के थाना सदर बाजार में गिरफ्तार करके लाया गया है। मेरठ के थाना सदर बाजार में इन्हें गिरफ्तार करके लाया गया है। दरअसल 8 जिलों में आज होने वाली परीक्षा में हजारों की संख्या में परीक्षार्थियों को भाग लेना था लेकिन शासन ने अब यह परीक्षा रद्द कर दी है। ऐसा बताया जा रहा है कि नकल माफियाओं ने सांठ-गांठ करके प्रत्येक परीक्षार्थी से 8 से 1000000 रुपए की वसूली की जानी थी। लेकिन एसटीएफ ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। और इस मामले में अभी भी मेरठ पुलिस और एसटीएफ की टीम मिलकर नकल माफियाओं के ठिकानों पर दबिश देने में लगी हुई है। फिलहाल इस मामले की तफ्तीश जारी है अधिकारियों की मानें तो कई और अहम खुलासे भी हो सकते हैं।
मेरठ से परवेज़ चौहान की रिपोर्ट

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

ईरान के राष्ट्रपति और विदेश मंत्री हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हो गए

ईरानी मीडिया ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना में राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी...