रामपुर-अवैध असलहा फैक्ट्री बरामद
ग्लोबलटुडे/रामपुर[सऊद खान]: लोक सभा चुनाव के मद्देनजर रामपुर में भी पुलिस की पैनी नज़र के चलते एक व्यक्ति को अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री सहित दबोच लिया गया है।
पुलिस ने कामयाबी हासिल करते हुए उसके क़ब्ज़े से भारी मात्रा में अवैध तमंचे बरामद किए हैं।
पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा के मुताबिक अजीम नगर थाना क्षेत्र में इस्लाम और इकरार नाम के दो सगे भाई हैं। यह दोनों अपने एक अन्य साथी फारूक अहमद के साथ मिलकर सिगन खेड़ा के जंगल में अवैध असलहा फैक्ट्री चला रहे थे।
अजीम नगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी करते हुए फारुख अहमद को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि इस्लाम और इकरार नाम के दोनों भाई मौके से भागने में सफल हो गए।
एसपी के मुताबिक आरोपी के क़ब्ज़े से 10 तंमचे,12 अधबने तमंचे, देसी बंदूक सहित असलहा बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैंl
एसपी का कहना है कि चुनाव के मद्देनज़र पुलिस के हाथ निश्चित ही यह बड़ी सफलता हाथ लगी हैl उनका कहना है कि पकड़े गए आरोपी ने बताया कि वह तीनों एक साथ मिलकर असलहा का निर्माण कर रहे थे और वह इन्हें चुनावों में विघ्न डालने के लिए ग्राहकों को बेचने की तैयारियां मैं लगे थे l
लेकिन उन्हें इससे पहले ही गिरफ़्तार कर लिया गया हैl आरोपी के मुताबिक़ वह प्रति तमंचा ₹ 7000 से ₹8000 के हिसाब से बेचते हैं l