राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार करने की कोशिश,पकड़े जाने के डर से ज़ख़्मी मोरनी को छोड़कर भागे

0
654

ग्रामीणो ने युवकों द्वारा मोर को घेरकर लाठी डंडों से मारते हुए देखा तो ग्रामीण बाग में पहुँच गए, लेकिन युवक ग्रामीणो को देखते ही मोरनी को घायल हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गए

सम्भल/राहेला अब्बास: जनपद सम्भल के हयातनागर थाना इलाके के गाँव में आम के बाग़ में कुछ युवकों ने राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार करने की कोशिश की। ग्रामीणो ने युवकों द्वारा मोर को घेरकर लाठी डंडों से मारते हुए देखा तो ग्रामीण बाग़ में पहुँच गए, लेकिन युवक ग्रामीणो को देखते ही मोरनी को घायल हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गए। सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है, वहीँ इस घटना से वन विभाग के अधिकारियों की भी लापरवाही सामने आई है क्यूंकि इलाके में काफी संख्या में राष्ट्रीय पक्षी होने के बावजूद भी उनके संरक्षण के लिए कोई उपाय नही किया गया है।

सपने में युवक ने देखा हुई चोरी, जागते ही 100 नंबर मिलाया,और फिर हुआ यूँ

दरअसल सम्भल ज़िले के हयातनागर थाना इलाके के दतावली गाँव में आम के बाग़ में दर्जन भर मोर रहते हैं, जोकि आसपास के जंगल और बाग में घूमते रहते हैं। गुरुवार शाम को कुछ युवको ने आम के बाग में घुसकर बाग में घूम रही एक मोरनी को चारों तरफ से घेरकर पकड़ने की कोशिश की, लेकिन मोरनी युवकों के हत्थे नही चढ़ी। जिसके बाद युवकों ने मोरनी के नुकीला डंडा मारकर शिकार करने की कोशिश की।लेकिन इसी बीच ग्रामीणो ने युवकों को मोरनी को मारने की कोशिश करते हुए देख लिया। ग्रामीण इकट्ठा होकर बाग में पहुँच गए।

जनता को चाहिए कि अपने सभी विवाद आपस में मिल जुलकर…

ज़ख़्मी मोरनी-फ़ोटो ग्लोबलटुडे
ज़ख़्मी मोरनी-फ़ोटो ग्लोबलटुडे

युवकों ने खुद को ग्रामीणो की भीड़ से घिरा हुआ देखा तो युवक मौके से फरार हो गए। ग्रामीणो ने खून से लतपथ मोरनी को बाग में घायल हालत में पड़ा हुआ देखा तो ग्रामीणो ने आनन फानन में थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी। कुछ ही देर में थाना पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी जहां मोरनी घायल हालत में पड़ी हुई थी और उसके खून निकल रहा था।

40 बीघा जमीन के लिए पति का कत्ल

मामला राष्ट्रीय पक्षी से जुड़ा होने के बाद पुलिस ने तुरंत ही मामले की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी। काफी देर बाद वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुँचे जिन्होंने मोरनी को घायल हालत में उठाकर उपचार के लिए अपने कब्जे ले लिया। वहीँ थाना पुलिस ने मौके से ग्रामीणो से पूछताछ के बाद बाग के मालिक सहित तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है। वही थाना पुलिस ने वन निरीक्षक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है।

हारने के बाद भी हिम्मत हारने वाली नहीं हूं-जयाप्रदा

अपर पुलिस अधीक्षक पंकज पांडेय ने हमें बताया कि वन निरीक्षक की तहरीर पर वन्य जीव जंतु सुरक्षा अधिनियम के तहत तीन नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिए जाएगा।