सांसद आज़म खान भू-माफिया घोषित, उनपर लगे सभी आरोपों की जांच करेगी एसआईटी, गिरफ्तारी के संकेत

0
365
आज़म खान और पूर्व सीओ आले हसन पर अब तक 13 मुकद्दमे दर्ज-फोटो ग्लोबलटुडे
आज़म खान और पूर्व सीओ आले हसन पर अब तक 13 मुकद्दमे दर्ज-फोटो ग्लोबलटुडे

सपा नेता आजम खान और उनके सहयोगी पूर्व सीओ आले हसन चिंताओं के बादल मंडरा रहे हैं, क्योंकि उनके विरुद्ध एक ही थाने में कई किसानों ने जमीन हड़पने का आरोप लगाते हुए मुकदमा पंजीकृत कराया है।

ग्लोबलटुडे, 19 जुलाई
सऊद खान की रिपोर्ट


समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता, सांसद आजम खान और उनके सहयोगी रहे पूर्व सीओ आले हसन खां पर किसानों ने उनकी जमीन हड़पने और उन्हें डराने धमकाने के आरोप लगाते हुए अजीम नगर थाने में तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। कुल मिलाकर अबतक आज़म खान पर 13 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं। प्रशासन का शिकंजा दिन ब दिन ही आज़म खान पर कसता जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक ने इस संबंध में जांच उपरांत कार्यवाही की बात की है। अब देखने वाली बात यह होगी कि लगातार गंभीर आरोपों से जूझ रहे एक सांसद और रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर को पुलिस गिरफ्तार कर पाएगी।
क्या गिरफ्तार होंगे आज़म खान?
इस संबंध में अजय पाल शर्मा पुलिस अधीक्षक रामपुर ने बताया सांसद आजम खान और पूर्व सीओ आले हसन पर किसानों की जमीन हड़पने और उन्हें धमकाने के संबंध में तहरीर प्राप्त हुई है। राजस्व निरीक्षक द्वारा की गई जांच में जिला अधिकारी अनुसार प्रथम दृष्टया आरोप साबित हुए हैं, जिसके आधार पर अभी तक कुल 13 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। ये सभी मुक़दमे अलग अलग किसानों के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर दर्ज किए गए हैं, इस संबंध में जांच चल रही है।

आज़म खान भूमाफिया घोषित

जौहर विश्वविद्यालय के लिए किसानों की जमीनें कब्जाने के आरोप में फंसे आजम खान को प्रशासन ने भूमाफिया घोषित कर दिया है। उपजिलाधिकारी सदर प्रेम प्रकाश तिवारी ने बताया कि आजम खान का नाम भू माफिया पोर्टल पर दर्ज करा दिया गया है। आगे की कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी। उप जिला अधिकारी की ओर से आजम का नाम उत्तर प्रदेश एंटी भू माफिया पोर्टल पर दर्ज कराया गया है।
आज़म खान के ख़िलाफ़ जौहर यूनिवर्सिटी पर किसानों का विरोध प्रदर्शन
न्यूज़ एजेंसी IANS के मुताबिक, रामपुर के जिला अधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने बताया कि शासनादेश के मुताबिक ऐसे लोगों को भूमाफिया घोषित किया जाता है जो दबंगई से दुसरे की जमीनों पर कब्जा करने के आदी हैं और अवैध कब्जे को छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं और जिनके खिलाफ पुलिस में मुक़दमे दर्ज हैं। ऐसे लोगों का नाम ही नाम उत्तर प्रदेश एंटी भू माफिया पोर्टल पर दर्ज कराया जाता है। सरकार भी इसकी निगरानी करती है।

आरोप है कि आज़म खान ने जबरदस्ती किसानों की जमीन को दीवार खड़ी कर के यूनिवर्सिटी कैंपस में मिला लिया गया है। इनके आधार पर मुकदमे दर्ज हुए हैं और इस संबंध में और भी शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। सभी आरोपों की तस्दीक़ करने के बाद एसआईटी टीम का गठन किया गया है, जिसमें एक इंस्पेक्टर और दो सब इंस्पेक्टर हैं जो इस संबंध में जांच करेंगे और जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
वन विभाग की टीम ने दोनों वहशी हाथियों को पकड़ा
आगे बताते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया जिन धाराओं में मुकदमे दर्ज हुए हैं उस में गिरफ्तारी का प्रोसीजर है। बाकी इसमें कानूनी विधा के आधार पर जो भी तथ्य सामने आएंगे कार्रवाई की जाएगी।