उत्तर प्रदेश -सीबीसीआईडी के आदेश पर पांच पुलिस अधिकारीयों पर मुक़दमा दर्ज

Date:

कमला देवी की शिकायत पर पांच पुलिस अधिकारियों पर  सीबी सीआईडी द्वारा मुकद्दमा दर्ज़
कमला देवी की शिकायत पर पांच पुलिस अधिकारियों पर सीबी सीआईडी द्वारा मुकद्दमा दर्ज़-फ़ोटो- ग्लोबलटुडे

रामपुर के अज़ीमनगर थाने में एक थानाध्यक्ष समेत चार अन्य उपनिरीक्षकों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज़ किया गया है ,दरअसल रामपुर के अज़ीमनगर थाना क्षेत्र के खड़िया गांव निवासी कमला देवी की शिकायत पर (हत्या के प्रयास करने का) अभियोग पंजीकृत न करने ,कार्यवाही को टालने और तथ्यों को छिपाने में पांच पुलिस अधिकारियों पर सीबी सीआईडी द्वारा मुकद्दमा दर्ज़ कराया गया है। मामले की अग्रिम कार्यवाही भी सीबी सीआईडी द्वारा विवेचना उपरांत की जाएगी।

ग्लोबलटुडे/रामपुर[सऊद खान]: मामला पिछले साढ़े चार साल पुराना है जब 2015 में रामपुर के थाना क्षेत्र के ग्राम खंडिया में प्रधान कमला देवी ने थाने पहुंचकर स्कूल प्रशासन द्वारा बच्चों के वज़ीफ़े के पैसे हडपने व् प्रधान कमला देवी के जाली हस्ताक्षर कर पैसे निकलने पर शिकायत की थी।
लेकिन उस समय इस सम्बन्ध में पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गयी ,जिसके बाद प्रतिपक्षी ने प्रधान कमला देवी के घर पहुंचकर उसके साथ बत्तमीज़ी की और उसको मरने की नियत से उसपर तमंचे से फायर भी किया पर गोली किसी अन्य तमाशगीर के लग गयी।
किसी तरह पीड़िता खुद को बचाते हुए वहां से घरवालों की सहायता से निकल गयी जिसके बाद थाने में शिकायत करने पर भी आरोपियों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं हुयी।
झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से गयी मासूम की जान, डॉक्टर फ़रार
पीड़िता ने कई बार पुलिस से इन्साफ की गुहार लगायी लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। हार कर के उसने सीबी सीआईडी से मदद की गुहार लगायी जिसके बाद मामले का संज्ञान लेकर सीबीसीआईडी ने पुलिस अधिकारीयों के लापरवाह रवैये और साक्ष्य छुपाने पर आरोपी पुलिस अधिकारीयों पर मुकद्दमा दर्ज़ कराया है।

पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा फ़ोटो- ग्लोबलटुडे
पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा फ़ोटो- ग्लोबलटुडे

इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा हमारे संवादाता को बताया कि 2015 में पीड़िता द्वारा एक तहरीर दी गयी थी जिसमे 307 का मुकद्दमा लिखा जाना था लेकिन वो नहीं लिखा गया। साथ-साथ विवेचकों द्वारा कुछ तथ्य भी छुपाये गए और एविडेंस कलेक्शन सही ढंग से नहीं हुआ था। इसी सन्दर्भ में सीबीसीआईडी के आदेशानुसार एक मुकद्दमा थाना अजीमनगर में पंजीकृत हुआ है। उसके तहत विभिन्न धाराओं में पाँचों विवेचको के विरुद्ध मुकद्दमा पंजीकृत हुआ है इसकी विवेचना भी सीबीसीआईडी द्वारा सम्पादित की जाएगी।

ये भी रोचक हैं-

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

अमेरिका में अप्रवासियों के लिए नया नियम लागू, अब 24 घंटे अपने पास रखने होंगे ये कागजात

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार ने एक नया...

रामपुर: टैक्स बार एसोसिएशन की साधरण सभा आयोजित

रामपुर टैक्स बार एसोसिएशन की एक साधारण सभा कल...

अमेरिका ने 5 और ईरानी संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाए

संयुक्त राज्य अमेरिका ने पांच और ईरानी संस्थाओं और...