अधिकारियों ने कोतवाली में किया वृक्षारोपण

Date:

इस अवसर पर बोलते हुए इंटरनेशनल हयूमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन के नेशनल सेक्रेट्री अभय कुमार गुप्ता ने बोलते हुए कहा कि प्रकृति का वातावरण संतुलित बनाए रखने के लिए पेड़ों का लगाना अत्यंत ही आवश्यक है और जिस में पीपल का वृक्ष 24 घंटे ऑक्सीजन प्रदान करता है और कार्बन डाई ऑक्सीजन को ग्रहण करता है।

रामपुर/सऊद खान: इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन द्वारा जिला रामपुर के थाना स्वार में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया, जिसमें पुलिस क्षेत्राधिकारी ओ पी आर्य एवं स्वार थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार वर्मा एवं अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ स्वार थाना परिसर में पीपल, पाखड़, नीम, आम एवं अन्य प्रजातियों के छायादार वृक्ष लगाए गए।

उत्तर प्रदेश के रामपुर में नाबालिग़ से बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार

इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन द्वारा रामपुर ज़िले में 1000 पेड़ों का लक्ष्य रखा गया था जिसमें ऑर्गनाइजेशन लक्ष्य के काफी करीब है।

दम्पति से मारपीट कर वीडियो वायरल करने वाले 4 गिरफ्तार

जिलेभर में बड़ी तादाद में पीपल, आम,नीम, पाखड़ एवं अन्य प्रजातियों के पेड़ ऑर्गनाइजेशन के पदाधिकारियों एव सदस्यों द्वारा लगाए जा रहे हैं, जिससे प्रकृति का संतुलन बनाये रखा जा सके। पेड़ों के कटान के द्वारा आज भीषण गर्मी पड़ रही है और प्रतिवर्ष पारा बढ़ता ही जा रहा हैजिसको रोकने का केवल एकमात्र उपाय पेड़ ही हैं।
ओ पी आर्य,पुलिस क्षेत्राधिकारी स्वार- -फ़ोटो ग्लोबलटुडे
ओ पी आर्य,पुलिस क्षेत्राधिकारी स्वार- -फ़ोटो ग्लोबलटुडे
इस मौके पर बोलते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी स्वार ओ पी आर्य ने बोलते हुए कहा कि इंटरनेशनल हयूमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन द्वारा थाना स्वार परिसर मैं आज वातावरण को संतुलित करने और भविष्य में लोगों को छाया मिल सके इस उद्देश्य से पीपल, पाखड नीम, जामुन आदि छायादार प्रजातियों के अनेकों वृक्ष लगाए गए हैं। यह बहुत ही सराहनीय कार्य है क्योंकि पेड़ों के द्वारा ही मानव जीवन की कल्पना की जा सकती है।धरती पर यदि वृक्ष नहीं होंगे तो मानव जीवन का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा। पर्यावरण को सुरक्षित एवं संतुलित बनाये रखने के लिये पौधारोपण बहुत जरूरी है।

है राम के वजूद पे हिन्दोस्तां को नाज़ !

इस मौके पर इंटरनेशनल हयूमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन द्वारा स्वार के अनेक पार्कों में सार्वजनिक स्थलों पर एवं स्कूलों में भी वृक्षारोपण किया गया और और दर्जनों पेड़ लगाए गए।

अमेरिकी वीज़ा के लिए आवेदक को अब अपने सोशल मीडिया अकाउंट की सभी जानकारियां देनी होंगी

इस मौके पर जिला सचिव कपिल गुप्ता, जिला सचिव संजीव कुमार वर्मा, पारुल गुप्ता, सौरभ पाल, जितेंद्र चंद्रा, आशीष कुमार चौधरी, तुलाराम मौर्य एलआईयू इसपेक्टर महेश कुमार शर्मा, रणधीर सिंह राणा आदि दर्जनों शामिल रहे ।

ये भी रोचक हैं-

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

Rampur: आम आदमी पार्टी ने किया नई जिला कमेटी का गठन

रामपुर: आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा...

मनोज कुमार : एक युग का अंत

भारतीय सिनेमा के स्वर्ण युग की एक सशक्त आवाज़,...