ग्लोबलटुडे/रामपुर[सऊद खान]: ज़िला रामपुर में महागठबंधन प्रत्याशी आजम खान पर 72 घंटे के प्रतिबंध के चलते आजम खान खुद तो चुनाव प्रचार में नहीं जा रहे हैं लेकिन उनके छोटे बेटे अब्दुल्लाह आजम खान ने अब उनके चुनाव की बागड़ोर संभाली है। अब्दुल्लाह आजम खान जनसभा कर लोगों से तारीखी बदलाव लाने की बात कर रहे थे।
सभा को संबोधित करते हुए अब्दुल्लाह आज़म ने कहा ”कईयों ने किले के मैदान से कहा आजम खान साहब से अगर धोखेबाजी करूं… आगे का अल्फाज नहीं बोलूंगा क्योंकि मैं आखरी आदमी बचा हूं जिस पर पाबंदी नहीं लगाई है और पूरी तैयारी है… खुदा ने चाहा।
अब्दुल्लाह आज़म ने आगे कहा कि आज एक बहुत बड़े नेता ने कहा है कि वह बच्चा है, मैं वाकई यहां सब मेरे बुजुर्ग हैं… मेरा बचपन उनके साथ गुजरा है उन्होंने मुझे जवान ने होते देखा है।
उस भाजपा के नेता ने आज कहा है कि वह तो बच्चा है। आपकी दुआओं का बहुत शुक्रिया… लेकिन अभी तक तो यह बच्चा है तब तक आजम खान साहब की आवाज की कहीं नहीं दब रही है कहीं नहीं दबने दूंगा।
आपकी ताकत आपका जुनून आपकी मोहब्बत साथ रहे तो मंजिल बहुत दूर नहीं है दोस्तों बस पांच-छह दिन की बात और है।
मदीने में खौफ?
अब्दुल्लाह आजम ने विपक्ष पर बिना नाम लिए तंज कसते हुए कहा है इन्हें करने दो मैं कोई मौका ही नहीं दूंगा पाबंदी का, मैं इन्हें कोई मौका ही नही दूंगा पाबंदी का ।
अब्दुल्लाह आज़म ने जनता से कहा तुमसे तुम्हारे वालिदैन जैसी मोहब्बत करता है(आज़म खान), उसे मायूस मत होने देना, उसकी आवाज को कमजोर मत होने देना उनकी आवाज तुम्हारी आवाज है और यह लोग तुम्हारी आवाज दबाना चाहते हैं। अपनी आवाज की हिफाजत करो और जिन्होंने तुम्हारी आवाज बंद की है, 23 तारीख को उनकी बोलती बंद कर देना।