माली में अलक़ायदा का टॉप कमांडर मारा गया

Date:

अफ्रीकी देश माली में फ्रांसीसी फ़ौज के एक ऑपरेशन में अलक़ायदा का टॉप कमांडर याह्या अबुल हमामी मारा गया

ग्लोबलटुडे न्यूज़ डेस्क: इंटरनेशनल न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक़ अफ्रीकी देश माली के उत्तर-पूर्वी इलाक़े में फ्रांस के फौजी हमलों के दौरान अलक़ायदा का टॉप कमांडर याह्या अबुल हमामी मारा गया। यह फौजी हमले माली की फ़ौज ने फ्रांस की फ़ौज के साथ किये थे।

Al Qaeda Commander
अलक़ाएदा कंन्दिर अबुल हमामी-फाइल फोटो

फ्रांस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि गुप्त मालूमात के ज़रिए इस कमांडर के ठिकाने की जानकारी मिली थी जिसकी बुनियाद पर फ़ौज ने इस कामयाब ऑपरेशन को अंजाम दिया और कमांडर याह्या अबुल हमामी की मौत इन हमलों की सबसे बड़ी कामयाबी है। गौरतलब है कि याह्या अबुल हमामी कई हमलों का मास्टरमइंड था और कितने ही संगठनों को वित्तीय मदद करता था। अबुल हमामी टिंबकटू का गवर्नर भी रह चुका है।
यह भी देखें कांग्रेस की मीटिंग में हुआ जमकर हंगामा

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

सपा नेता आजम खान की पत्नी और बेटे को शत्रु संपत्ति मामले में रेगुलर बेल

मामला आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी से जुड़ा है,...