अवैध तमंचे से फायरिंग का वीडियो वायरल,आरोपी गिरफ्तार

Date:

Globaltoday.in
रामपुर से सऊद खान की रिपोर्ट

रामपुर(Rampur) में दो युवकों द्वारा अवैध तमंचे से फायरिंग करते हुए एक वीडियो बहुत ही तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में दो युवक रात के अंधेरे में तमंचे से फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। जब हमने इस वीडियो की पड़ताल की तो पता लगा कि फायरिंग करने वाला यह युवक कोतवाली शाहाबाद का था।

वीडियो की पड़ताल पर पता चला कि यह वीडियो शाहबाद(Shahbad) के झंकार ज्वेलर्स की दुकान के सामने का था, जहाँ दो युवक बुलेट मोटरसाइकिल पर रात के अंधेरे में, जब सारा बाजार में सन्नाटा था और सभी दुकानें बंद थी यह अवैध तमंचे से फायरिंग करते हुए वीडियो में नजर आ रहे हैं। यह अर्जुन और शेखर नाम के दोनों युवक शाहबाद के ही निवासी हैं। इन दोनों युवकों को शिव मंदिर के लक्की बाग से पुलिस ने गिरफ्तार किया और इन पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर मुकदमा दर्ज किया गया है।

इस मामले पर हमने अपर पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार सिंह से बात की तो उन्होंने बताया वायरल वीडियो में युवकों की शिनाख्त हुई और इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद बाक़ी जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाही विवेचना के बाद ही की जाएगी।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

उत्तराखंड: सरकार ने मुस्लिम इतिहास से जुड़े 15 स्थानों के नाम बदलने की घोषणा की

सोमवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने...

क्या ‘सिकंदर’ सलमान खान की पुरानी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने में नाकाम रही?

बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर'...