रामपुर/उत्तर प्रदेश[सऊद खान]: रामपुर में आज़म खान की बनायी हुई मोहमद अली जौहर यूनिवर्सिटी में अचानक भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ जुमे के रोज़, 7 दिसंबर,2018 को एसआईटी आ पहुंची. एसआईटी पहले से ही आज़म खान के खिलाफ कई मामलों में जांच कर रही है.

एसआईटी ने यहाँ आकर सरकारी पैसे से बने गेस्ट हाउस,टंकियां,झील आदि का निरीक्षण किया.एसआईटी टीम के सीओ अशोक यादव के नेतृत्व में एसआईटी ने जाँच की और कई शिकायतकर्ताओं के बयान भी दर्ज किए. मुस्तफा हुसैन,आकाश सक्सेना हनी ने सपा सरकार में मंत्री रहते मौ, आज़म खान पर सरकारी धन के दुरुपयोग का लगाया आरोप लगाया था और इसकी शिकायत की थी.

मौ,आज़म खान जौहर यूनिवर्सिटी के संस्थापक हैं जिनके खिलाफ एसआईटी जाँच कर रही है.
जांच कार्य पूरा नहीं होने की वजह से शनिवार को भी टीम रामपुर में रहेगी।लखनऊ से एसआइटी की टीम पांच दिसंबर को रामपुर आई थी, तब से ही जांच पड़ताल कर रही है।