Globaltoday.in | सम्भल | राहेला अब्बास
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा भूमाफिया और गुंडा तत्वों के खिलाफ एक मुहिम के तहत की जा रही कार्यवाही का असर अब नज़र आ रहा है।
रविवार को उत्तर प्रदेश के जनपद संभल में एक इनामी बदमाश ग़ल में एक तख्ती लटका कर थाने पहुँच गया।
बदमाश के गले में पड़ी तख़्ती पर एक माफी नाम लिखा हुआ था। यह बदमाश बीच सड़क पर हाथ जोड़ता और कभी भी क्राइम न करने की दुहाई देता हुआ थाने में दाखिल हुआ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा गुंडों और भूमाफियाओं द्वारा चलाई गई मुहिम धरातल पर नजर आ रही है।
उत्तर प्रदेश में जंहा पूर्व विधायको द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई जायदाद के खिलाफ कार्यवाही हो रही है, तो वहीं प्रदेश के अन्य जनपदों में भी पुलिस का ख़ौफ़ बदमाशो में नजर आ रहा है।
ताज़ा घटना संभल जनपद के नखासा थाना इलाके में उस समय सामने आई जब 15 हजार का इनामी और गौकशी में वांछित चल रहा बदमाश नईम उर्फ बड़ा अपने गले में एक माफीनामा लिखी तख्ती लटका कर हाथ जोड़ता है। यह बदमाश दोनों हाथ जोड़े हुए बीच बाजार से होकर थाने के गेट पर जा पहुँचा और पुलिस से माफी मांगता हुआ नजर आया.
थाने में यह बदमाश अपनी गलतियों को बताते हुए रोने लगता है, या फिर यह कहें कि इसे संभल एसपी यमुना प्रसाद की ठोको नीति से डरते हुए ही पुलिस के सामने पेश हुआ है।
- म्यांमार में 7.7 तीव्रता के भूकंप में 150 लोगों की मौत, 700 से अधिक घायल
- अलीगढ़ में 100 से अधिक मुस्लिम परिवारों को घर ख़ाली करने के नोटिस भेजे गए
- तमिलनाडु सरकार ने वक्फ बिल के खिलाफ प्रस्ताव पास किया, CM स्टालिन ने केंद्र सरकार से की ये मांग
- होली के दौरान प्रतिबंधों के बाद, पुलिस ने संभल में ईद पर नए प्रतिबंध लगाए
- बिल गेट्स की भविष्य के बारे में आश्चर्यजनक भविष्यवाणी
.