ग्लोबलटुडे/वेबडेसक: लोकसभा 2019 के चुनाव में भाकपा के टिकट पर बिहार के बेगूसराय सीट से बीजेपी के वरिष्ठ नेता गिरिराज किशोर के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले कन्हैया कुमार के समर्थन में कई फ़िल्मी सितारे भी उतर आये हैं जिनमे स्वरा भास्कर ने तो कन्हैया के साथ आकर उनके लिए वोट भी माँगा।
कन्हैया अपने प्रचार के लिए रैलियों के साथ-साथ सोशल मीडिया का सहारा भी ले रहे है हैं। कन्हैया कुमार ने एक ट्वीट किया तो बॉलीवुड प्रोड्यूसर अशोक पंडित ने कन्हैया कुमार को आतंकवादी कह डाला।
दरअसल कन्हैया ने ट्वीट कर लिखा कि “ये लड़ाई पढ़ाई और कड़ाही के बीच है- एक तरफ़ वे लोग हैं जो पढ़-लिखकर अपना और देश का भविष्य बनाना चाहते हैं तो दूसरी तरफ़ वे जो इन पढ़े-लिखे युवाओं से 200 रु दिहाड़ी पर पकौड़ा तलवाना चाहते हैं। किसी इंजीनियर का मजबूरी में खलासी बनना रोज़गार नहीं,बल्कि सरकारी नीतियों का अत्याचार है।”
ये लड़ाई पढ़ाई और कड़ाही के बीच है- एक तरफ़ वे लोग हैं जो पढ़-लिखकर अपना और देश का भविष्य बनाना चाहते हैं तो दूसरी तरफ़ वे जो इन पढ़े-लिखे युवाओं से 200 रु दिहाड़ी पर पकौड़ा तलवाना चाहते हैं। किसी इंजीनियर का मजबूरी में खलासी बनना रोज़गार नहीं,बल्कि सरकारी नीतियों का अत्याचार है।
— Kanhaiya Kumar (@kanhaiyakumar) April 16, 2019
कन्हैया के इस ट्वीट के जवाब में बॉलीवुड प्रोड्यसर अशोक पंडित ने भी अपनी राय रखी। अशोक पंडित ने कन्हैया कुमार के ट्वीट को रिट्वीट किया और लिखा कि “तू तीनो categories में नहीं आता क्योंकि तू देश को टुकड़े टुकड़े करना चाहता है ! तू एक आतंकवादी से कम नहीं है ! यह देश तुझे माफ़ नहीं करेगा ! डिपॉज़िट तो ज़ब्त होना ही तेरा!”
अशोक पंडित के ट्वीट पर लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।
तू तीनो categories में नहीं आता क्योंकि तू देश को टुकड़े टुकड़े करना चाहता है ! तू एक आतंकवादी से कम नहीं है ! यह देश तुझे माफ़ नहीं करेगा ! डिपॉज़िट तो ज़ब्त होना ही तेरा ! https://t.co/g3bSx2Cyp5
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) April 16, 2019
बतादें कि बेगूसराय में 29 अप्रैल को चुनाव होने हैं। बेगूसराय से बीजेपी के उम्मीदवार गिरिराज सिंह और राजद के उम्मीदवार तनवीर हसन चुनाव लड़ रहे हैं।