ग्लोबलटुडे/न्यूज़डेस्क: श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में आज रविवार को ईस्टर के मौक़े पर अलग अलग जगहों पर बम धमाकों से शहर दहल गया। बताया जा रहा है की ये बम धमाके 6 अलग अलग जगहों पर किये गए।
इन धमाकों में अभी तक 300 लोगों के मरने और तकरीबन 500 लोगों से ज्यादा के घायल होने की खबर है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी के मुताबिक यह धमाके ईस्टर समारोह के मौके पर क्रमश: तीन अलग अलग शहरों और तीन होटलों में किए गए। पुलिस ने बताया कि राजधानी के एक चर्च और होटल में धमाके होने की खबर है जबकि कोलंबो के दो चर्च को भी निशाना बनाया गया। शुरू की रिपोर्ट्स के मुताबिक कोलंबो में अस्पताल के डायरेक्टर ने 300 लोगों के मरने की पुष्टि की है जबकि 500 से ज्यादा लोग जख्मी बताये हैं।
EAM Sushma Swaraj on multiple blasts in Srilanka: I am in constant touch with Indian High Commissioner in Colombo. We are keeping a close watch on the situation. (file pic) pic.twitter.com/vFZm1u8nky
— ANI (@ANI) April 21, 2019
भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने धमकों की खबर के बाद ट्वीट कर कहा है कि “मैं कोलंबो में भारतीय उच्चायुक्त के साथ लगातार संपर्क में हूं। हम स्थिति पर पूरी नजर बनाए हुए हैं”।।