एफआईआर के बावजूद अभी तक हत्यारों की कोई गिरफ़्तारी नहीं हुई
Globaltoday.in | तस्कीन फ़ैयाज़ | रामपुर
देश में अभी भी कोरोना(Covid-19) वारियर्स(corona warriors) पर हमलों का सिलसिला जारी है। कहीं डॉक्टरों पर हमले हो रहे हैं तो कहीं पुलिस कर्मी विरोध का शिकार बन रहे हैं. यह सिलसिला अब सफाई कर्मियों और सैनिटाइज कर रहे कर्मचारियों तक जा पहुंचा है।
एक बेहद गंभीर घटना उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर(Rampur) के थाना भोट में हुई जिसमें सैनिटाइज कर रहे कर्मचारी की गांव के दबंगों ने जान ही ले ली।
मुख्य बिंदु |
---|
1 – कोरोना वारियर्स पर हमले जारी |
2 – दबंगों ने ली सफाई कर्मी की जान |
3 – वारदात को दबाने की कोशिश |
4 – हत्यारे एक ख़ास धर्म के न होने पर मीडिया भी ख़ामोश |
सेनीटाइजर स्प्रे कर रहे कर्मचारी कुंवर पाल (Kunwar Pal) से स्प्रे करते समय स्प्रे की छींटें कुछ दबंगों पर पड़ गई, बस फिर क्या था, इतना गुस्सा कि उसको गाली गलौज की, मारा-पीटा। बात इतने पर ही नहीं रुकी, इन दबंगों जबरदस्ती उसके सेनीटाइजर स्प्रे को कर्मचारी के मुंह में डाल कर स्प्रे कर दिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई. हालत बिगड़ने के कारण उसे अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मामला बेहद गंभीर है, दिल दहला देने वाला है. लेकिन एक साधारण सी घटना मानकर इस को दबाया जा रहा है। पुलिस ने गैर इरादतन हत्या जैसे आरोपों में ग्राम प्रधान इंद्रपाल के ख़िलाफ़ एफआईआर तो जरूर लिख ली है. लेकिन अभी तक भी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है, मात्र विवेचना के नाम पर कार्रवाई लंबित है।
पुलिस की उदासीनता की वजह शायद यह है कि इस मामले में कोई सांप्रदायिक एंगिल नहीं है और ना ही यह किसी जमात से जुड़ा हुआ मामला है.
यही कारण है कि कोरोनावायरस(Coronavirus) पर हम लोग के मामलों में सांप्रदायिक एंगल तलाशने में जुट जाने तो कभी इन मामलों को जमात से जोड़ कर हेडलाईन बनाने वाली गोदी मीडिया भी खामोश है।
यह वही मीडिया है जो कोरोनावायरस पर किए जा रहे हमलों में सांप्रदायिक एंगेल्स तलाश लेते हैं और कुछ लोगों के आपराधिक कृत्य के लिए पूरी की पूरी कौम को जिम्मेदार ठहराने में देर नहीं लगाते।