कौन है वह और किसकी है?

Date:

रामपुर/उत्तर प्रदेश[फ़राज़ कलीम]:यूपी के ज़िला रामपुर की पुलिस के सामने एक ऐसा पैचीदा मामला आया है जिसमें एक नाबालिग युवती पर दो समुदाय अपने अपने दावे कर रहे हैं। पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने को लेकर पसोपेश है कि आखिर लड़की मुस्लिम है कि हिन्दू? दोनों वर्ग की ओर से दावों के चलते पुलिस ने दोनों ही तरफ़ से मामला दर्ज कर अपनी छानबीन शुरू कर दी है। फिलहाल युवती पुलिस कस्टडी में  है ।

2018 10 09 23 49 28
युवती का फोटो-ग्लोबलटुडे

रामपुर की पुलिस के पास सर चकरा देने वाली गुत्थी आ गयी है जो पुलिस के लिये चुनौती भी है। दरअसल एक युवती पर दो समुदाय के लोग अपने वर्ग की होने का दावा कर रहे हैं। चकराई पुलिस युवती के बारे में जानकारी जुटाने में लगी है कि आखिर वो कौन है और किस समुदाय का दावा सही है?
Screenshot 2018 10 09 23 45 30 2041199152
महक बी का परिवार-फोटो ग्लोबलटुडे

मामला जिला रामपुर के कोतवाली सिविल लाइंस क्षेत्र का है  का है जहां शाहबाद तहसील की रहनेे वाली एक युवती कंपनी में नौकरी करनेे आती थी। 5 दिन पूर्व लड़की जब वापस नहीं पहुंची  तो उसके परिजनों ने उसको तलाश किया। तलाश करते करते जब वह उसी स्थान पर पहुंचे  जहां वह नौकरी कर रही थी। वहां मौजूद लोगों ने उसका फोटो पहचानते हुए बताया की यह लड़की यहां काम तो करती थी। लेकिन इसका नाम पता करने और फोटो दिखाने पर वहां मौजूद लोगों ने कहा कि यह फोटो तो आर्या अग्रवाल का है न कि किसी महक बी का। यह सुनकर युवती के परिजन परेशान हो गये।
Screenshot 2018 10 09 23 45 58 1359074772
वाइरल वीडियो का फ्रेम जिसमें इंसाफ की गुहार लगाई है

अपनी नाबालिग़ बहन के ग़ायब कर दिए जाने का दावा करते हुए यह परिवार पिछले पांच दिन से पुलिस अधिकारियों के चक्कर काट रहा है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। मायूस होकर परिवार पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचा तो उन्हेंने मुक़दमा दर्ज करने के आदेश दिये। लेकिन बेलगाम पुलिस ने तब भी मुक़दमा दर्ज नहीं किया। पीड़ित परिवार की अगर मानें तो पुलिस ने उल्टे उन्हें ही धमकाते हुए कहा कि हिन्दु युवती को मुसलमान बनाते हो,साथ ही इस मामले में चुप रहने की बात कही।
फ़रियादी भाई ने परेशान होकर आखिरकार सोशल नेटवर्क का सहारा लिया। युवती के भाई ने अपना वीडियो फ़ेसबुक पर अपलोड किया जिसमें उसने लोगों से मदद की गुहार लगाई। वीडियो सोशल मीडिया में वाइरल हो गया।इस वीडियो में युवती के भाई ने युवती जिसका नाम महक बी है के नाबालिग होने के दस्तावेज स्वरूप हाई स्कूल की मार्क शीट और आधार कार्ड जिसमें उसकी जन्मतिथि 5 अप्रेल 2004 अंकित है भी लोगों को दिखाए। साथ ही दूसरे सम्प्रदाय पर अपनी बहन के धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए आरोप लगाया है कि युवती एमआई सेन्टर में काम करने वाले सचिन शर्मा और मनोज सक्सैना के सम्पर्क में थी। उन्होंने ही उसे ग़ायब कर रखा है।
मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचचने पर  सिविल लाइंस पुलिस ने पीड़ित पक्ष की ओर से मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। इससे पहले की मामले का कुछ नतीजा निकल पाता। युवती की ओर से भी एक तहरीर दी गई जिसमें उसने इस मुस्लिम परिवार पर उसके मां बाप होने के दावे को झूठा बताया है। पुलिस ने युवती को अपने क़ब्जे में ले लिया है और इस गुत्थी को सुलझाने की जददेाजहद में लग गई है। फिलहाल पुलिस मामले को सुलझाने में खुद पसोपेश में लगती है और यह जानने में माथापच्ची कर रही है कि आखिर वो कौन है?

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

दिल्‍ली में ठंड का सितम जारी, 6.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया तापमान

नई दिल्ली, 9 जनवरी: दिल्ली में गुरुवार को तापमान...

पीएम मोदी ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ सम्मेलन का आज करेंगे उद्घाटन

भुवनेश्वर, 9 जनवरी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को...

तिरुपति मंदिर में टोकन लेने के दौरान भगदड़, छह श्रद्धालुओं की मौत

हैदराबाद, 8 जनवरी: आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर...

जाने माने फ़िल्म निर्माता, चित्रकार और पत्रकार प्रीतिश नंदी का निधन

प्रीतीश नंदी : सफल फिल्म प्रोड्यूसर, जो संसदीय समितियों...