उत्तर प्रदेश/मेरठ[परवेज़ चौहान]: मेरठ में एक बार फिर गठबंधन प्रभारी पूर्व मंत्री हाजी याक़ूब क़ुरैशी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। चुनाव से पहले एक के बाद एक विवाद सामने आ रहे हैं। हाजी याक़ूब अपने विवादों के चलते एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। उनके
गुर्गों पर एक डॉक्टर पर जान लेवा हमला करने का आरोप लगा है। डॉक्टर का कहना है कि याक़ूब ने जान से मारने की नियत से मेरे ऊपर अपने गुर्गों से हमला कराया है। डॉक्टर ने हाजी याक़ूब सहित उसके करीब 15 गुर्गो के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। दरअसल मामला मेरठ के थाना मेडिकल क्षेत्र के हापुड़ चुंगी का है जहां पर जगदंबा नाम से एक हॉस्पिटल है।
इस हॉस्पिटल के मालिक डॉक्टर रविंद्र गुर्जर हैं। रविंद्र गुर्जर ने आरोप लगाया कि कल रात हाजी याक़ूब क़ुरैशी के गुर्गे उसके हॉस्पिटल में आ धमके और जान से मारने की नियत से हमला करने की कोशिश की। लेकिन स्टाफ़ मौजूद होने की वजह से वो अपने मक़सद में विफ़ल हो गए और स्टाफ़ को देखकर वहां से खिसक लिए। ख़ौफ़ ज़दा डॉक्टर ने मेडिकल थाने में हाजी याक़ूब सहित उसके करीब 15 गुर्गों के खिलाफ जान से मारने की नियत से हमला करने की कोशिश के आरोप में तहरीर दी है। साथ ही डॉक्टर ने आरोप लगाया है कि वह पर्यावरण बचाओ संघर्ष समिति का अध्यक्ष है और काफी समय से पर्यावरण बचाने के लिए मेरठ में पंचायतें कर रहा है जिसको लेकर पहले भी डॉ रविंद्र गुर्जर पर हमला हुआ था।
लेकिन जब रात हमला करने की कोशिश हुई तो डॉक्टर के स्टाफ ने हाजी याकूब कुरैशी के एक बाउंसर को पहचान लिया। जिसके आधार पर ही डॉक्टर ने हाजी याक़ूब पर तमाम आरोप लगाए। साथ ही डॉक्टर ने अब अपनी जान की सुरक्षा की गुहार भी लगाई है और पुलिस से शिकायत में साफ कहा है कि उसकी जान को खतरा है। ऐसे में पुलिस भी तहरीर लेकर जांच कर रही है और जांच के बाद मुक़दमा लिख कर कार्यवाही करने की बात कर रही है…