लोकसभा चुनाव 2019 – मुस्लिम महिलाओं ने जयाप्रदा की जीत के लिए मांगी दुआएं,मिठाईयां खिलाकर खुशियां मनायीं
ग्लोबलटुडे/रामपुर[सऊद खान]: जहां पूरे देश में लोकसभा की कुछ सीटें चुनावी एतबार से हॉट मानी जा रही थीं, इन्ही सीटों में अब रामपुर लोकसभा सीट का भी नाम शामिल हो गया है। रामपुर को हॉट सीट मानने का सबसे बड़ा कारण सपा नेता आज़म खान के मुकाबले में जयाप्रदा को भाजपा के कैंडिडेट के रूप में चुनाव मैदान में उतरना भी माना जा रहा है।
आज़म खान का बड़ा दावा
यह बात जगज़ाहिर है कि राजनीति की पृष्ठभूमि पर आज़म खान और जयाप्रदा एक दूसरे के घोर प्रतिद्वंदी माने जाते हैं। जयाप्रदा के चुनाव मैदान में उतरने के बाद जहां स्थानीय भाजपाइयों में खुशी की लहर दौड़ गई है वहीं मुस्लिम महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष फरहत अली खान की अगुवाई में कुछ मुस्लिम महिलाओं ने रामपुर की मशहूर दरगाह पर जयाप्रदा को चुनाव जिताने को लेकर फूल चढ़ाए और मन्नतें मांगी हैं। वहीँ दूसरी तरफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी आपस में मिठाईयां खिलाकर खुशियां मनायीं।
अगर 1 लाख से ज़्यादा रूपये हैं, तो होशियार
मुस्लिम महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष फरहत अली खान मुस्लिम महिलाओं के साथ रामपुर की मशहूर दरगाह हजरत हाफिज़ शाह जमाल उल्लाह साहब में हाजिर हुए। यहाँ पर उनकी अगुवाई में महिलाओं ने फूल और चादर चढ़ाई साथ ही जयाप्रदा को सपा नेता आजम खान के मुकाबले चुनाव जिताने के लिए मन्नतें भी मांगील मारिया फरहत के मुताबिक पूर्व सांसद जयाप्रदा दो बार रामपुर की सांसद चुनी जा चुकी हैं। अब वह भाजपा में शामिल हो चुकी हैं। ऐसे में उन्हें रामपुर से चुनाव लड़ने के लिए पार्टी को प्रत्याशी बनाया। उनका कहना था कि वह दरगाह पर आई हैजहाँ उन्होंने जयाप्रदा को चुनाव जिताने के लिए चादर चढ़ाई है और दुआएं मांगी हैं।
ये भी रोचक लगेगा-
- मुंबई में ब्रिज गिरने से दहशत में क्यों हैं मुरादाबाद के लोग?
- क्यों योगी की पुलिस ने आज़म खान का स्कूल खाली कराया
- ईमानदार रिक्शा वाला सोनू
- किसने लगाई मेरठ की बस्ती में आग?
- 28 ऐसे सांसद जिन्हें भाजपा जैसी पार्टी भी बर्दाश्त नहीं कर पाई
- अगर 1 लाख से ज़्यादा रूपये हैं, तो होशियार