लोकसभा चुनाव 2019 – अभिनेत्री जयाप्रदा ने स्वीकार की बीजेपी की चौकीदारी,रामपुर से आज़म खान को देंगी टक्कर
ग्लोबलटुडे/रामपुर[सऊद खान]: मशहूर अभिनेत्री और रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदा नाहटा आज भाजपा में औपचारिक रूप से शामिल हो गईं । भाजपा में शामिल होने के बाद अब वह रामपुर से सपा के क़द्दावर नेता आज़म खान के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी।
दरअसल दोबारा सत्ता में आने के लिए बेचैन भारतीय जनता पार्टी एक भी सीट पर कोई कसर छोड़ना नहीं चाहती। ऐसे में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की वीआईपी सीट माने जाने वाली रामपुर से समाजवादी पार्टी द्वारा वरिष्ठ मुस्लिम नेता आज़म खान को टिकट दिए जाने के बाद रामपुर से चुनाव लड़ाने के लिये भाजपा को एक चमत्कारी चेहरे की तलाश थी।
हालांकि रामपुर से भारतीय जनता पार्टी का टिकट मांगने वालों की एक लंबी लाइन थी, जिसमें वर्तमान सांसद नेपाल सिंह के बेटे सौरभ पाल सिंह टिकट को लेकर पूरी तरह आश्वस्त थे क्योंकि उन्हें महामहिम राज्यपाल राजस्थान कल्याण सिंह जी की सिफारिश पर पूरा भरोसा था।
रामपुर से सटे मुरादाबाद जिले की तहसील कुंदरकी से दो बार भाजपा के टिकट पर विधायकी का चुनाव लड़ने वाले ठाकुर रामवीर सिंह पिछले कई माह से रामपुर जिले में गांव-गांव जाकर सीएसआर फंड के पैसे से गरीबों में कंबल, सिलाई मशीनें, सोलर लालटेन वगैरह बांट कर समाज सेवा करने में जुटे थे। उन्हें भी अपने सोशल वर्क और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व में ठाकुर नेताओं से करीबी रिश्तो पर पूरा भरोसा था कि रामपुर से भाजपा का टिकट उनको ही मिलने वाला है।
पूर्व मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के सीनियर लीडर शिव बहादुर सक्सेना के बेटे आकाश सक्सेना उर्फ हनी को भी भाजपा का टिकट पाने का पूरा भरोसा था क्योंकि पिछले कई माह से वह लगातार आज़म खान को निशाने पर लिए हुए थे। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के आने के बाद शासन-प्रशासन से लेकर उच्च न्यायालय तक आज़म खान के खिलाफ कार्रवाई कराने के लिए जुटे रहने वाले आकाश सक्सेना को उस समय उम्मीद जागी जब उर्दू गेट को गिराने, आज़म खान के जौहर ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे रामपुर पब्लिक स्कूल से भवन खाली कराने, जौहर यूनिवर्सिटी के पास बने हुए गेस्ट हाउस पर सरकारी कब्जा करने जैसी कार्रवाइयों की गई। इन्हीं कार्रवाइयों के भरोसे आकाश सक्सेना उर्फ हनी रामपुर से भाजपा का टिकट पक्का मान रहे थे।
इन सब पर भारी सिफारिश थी केंद्र सरकार में अल्पसंख्यक मामलों के कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की जो कि उन्होंने खुद अपनी पत्नी सीमा नकवी के लिए की थी। वह इस चुनाव में अपनी पत्नी को रामपुर से चुनाव लड़ाना चाहते थे।
फिर भी तमाम उम्मीदवारों को दरकिनार करते हुए रामपुर से दो बार समाजवादी पार्टी के टिकट पर सांसद रहीं जयाप्रदा भारतीय जनता पार्टी की चुनाव समिति की पहली पसंद साबित हुईं। जयाप्रदा अभी तक भाजपा में शामिल भी नहीं हुई थी कि चर्चा में उनका नाम सबसे ऊपर था। जैसा कि उम्मीद थी जयाप्रदा नाहटा आज भाजपा में औपचारिक रूप से शामिल हो गईं। भाजपा में शामिल होने के बाद अब वह रामपुर से सपा के क़द्दावर नेता आज़म खान के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी।
उधर कांग्रेस ने भी रामपुर से अपने उम्मीदवार की घोषणा करदी है। रामपुर की तहसील बिलासपुर के पूर्व विधायक संजय कपूर को कांग्रेस आज़म खान और जयाप्रदा के खिलाफ मैदान में उतार रही है।
आज़म खान का बड़ा दावा
आज़म खान ने क्या कहा
अभिनेत्री जयाप्रदा के भाजपा जॉइन करने पर आजम खान ने निर्भीकता दिखाते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी एक राजनीतिक पार्टी है, उन्हें किसी को तो लाना था हमारे लिए। इसका कोई फर्क नहीं पड़ता किस पार्टी से आया कौन हमें सिर्फ इस बात से वास्ता है कि समाजवादी पार्टी बहुजन समाज पार्टी लोक दल का गठबंधन है और यह गठबंधन कम से कम 70 सीटें उत्तर प्रदेश की अवश्य लेकर आएगा ।
वहीं रामपुर लोकसभा सीट पर जायाप्रदा के आने पर समाजवादी मुकाबले की बात पर आज़म खान ने कहा भाजपा से मुकाबला करेंगे हराएंगे और बहुत बढ़िया वोटों से हराएंगे।