झारखंड में तबरेज़ की लिंचिंग की खिलाफ पूरे देश में हुआ प्रदर्शन, बसपा नेता दानिश अली ने कहा कि पीएम मोदी संसद में हत्या की निंदा करते समय भी झारखंड की चुनाव नहीं भूले
ग्लोबलटुडे /नई दिल्ली, 24 जून– झारखंड में सरायकेला-खरसावां में भीड़ की हिंसा का शिकार हुए तबरेज़ अंसारी की मौत की गूंज आज बुधवार को झारखंड और देश के साथ साथ विदेश में भी सुनाई दी। देश की राजधानी दिल्ली सहित मुल्क भर के सभी हिस्सों में भारी संख्या में लोगों ने प्रदर्शन किया।
सभी प्रदर्शनकारियों ने गाय, गोमांस या चोरी के नाम पर आरोप लगाने की प्रवृत्ति के खिलाफ नारे लगाते हुए सरकार से जल्द से जल्द सीबीआई जांच की मांग की।
इस प्रदर्शन में कई संगठनों के अलावा बसपा, कांग्रेस, जेवीएम, आरजेडी, जेएमएम और वामदल के कई नेताओं ने भी हिस्सा लिया। सभी ने तबरेज अंसारी हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग की।
बसपा नेता कुंवर दानिश अली दिल्ली में प्रदर्शनकारियों का साथ देते हुए कहा कि तबरेज़ के परिवार कि हमदर्दी में यहां खड़ा हुआ हूँ। दानिश अली ने कहा कि बड़े दुःख की बात है कि सत्ता में बैठे हुए लोग नौजवान तबरेज़ की मौत पर भी राजनीति कर रहे हैं।
दानिश अली ने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी ने जो संसद में तबरेज़ की हत्या का ज़िक्र किया तो उनको 2002 याद आ गया।