फायर सर्विस अधिकारी ने कहा कि वेंटिलेशन शाफ़्ट की वजह से आग अंदर ही अंदर ऊपर की तरफ फैल गई
ग्लोबलटुडे, दिल्ली 16 अगस्त – दिल्ली स्थित हिन्दुस्तान के मशहूर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) में आज शनिवार शाम को अचानक आग लग गयी। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। दूसरे फ्लोर पर लगी आग को बुझाने के लिए दमकल की लगभग 34 गाड़ियां लगीं और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।
फायर सर्विस अधिकारी के अनुसार आग वेंटिलेशन शाफ़्ट की वजह से अंदर ही अंदर ऊपर की तरफ तक फैल गई। किसी भी मरीज़ का कोई नुकसान नहीं हुआ।
Delhi: Patients are being shifted from AB ward (Orthopaedic Unit), after a fire broke out in PC block near the emergency ward on the 2nd floor at All India Institute of Medical Sciences (AIIMS). No casualty reported till now. pic.twitter.com/MDvvQH2NpK
— ANI (@ANI) August 17, 2019
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक यह आग एमर्जेन्सी वार्ड के क़रीब पीसी ब्लॉक में दूसरी मंजिल पर लगी। काफी मशक्कत के बाद 34 गाड़ियां और करीब 150 दमकल कर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका।
Delhi: A fire has broken out on first and second floor at All India Institute of Medical Sciences (AIIMS). Fire brigade present at the spot pic.twitter.com/KRd3oBpO4d
— ANI (@ANI) August 17, 2019