नागरिकता क़ानून:दंगे से हुए नुक़सान की भरपाई के लिए रामपुर प्रशासन ने 2 दर्जन से अधिक लोगों को रिकवरी नोटिस भेजे

Date:

Globaltoday.in|सऊद खान|रामपुर

उत्तर प्रदेश(UP) में ज़िला रामपुर(Rampur) में ज़िला प्रशासन ने 21 दिसंबर को नागरिक संशोधन क़ानून(CAA) के विरोध में हुए बवाल के दौरान हुए नुकसान की भरपाई के लिए दो दर्जन से अधिक लोगों को चिन्हित कर भरपाई के लिए नोटिस जारी किए हैं।

गौरतलब है कि 21 दिसंबर को नागरिक संशोधन क़ानून(CAA) के विरोध को रामपुर में हुए प्रदर्शन को जा रही भीड़ को पुलिस द्वारा रास्ते मे रोके जाने पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प में पथराव, आगजनी और फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी। जिसके बाद 4 मोटर साइकिलों और पुलिस की एक जीप को आग लगा दी गयी थी।

घटना के बाद अब प्रशासन ने आगजनी तोड़-फोड़ में हुए नुकसान का आकलन कर दंगे के लिए ज़िम्मेदार दो दर्जन से अधिक लोगों को चिन्हित कर नुकसान की भरपाई के लिए नोटिस जारी किए हैं।

रामपुर के एडीएम(ADM) फाइनेंस के न्यायालय द्वारा 2 दर्जन से अधिक लोगों को नोटिस जारी करके 14,86,500 रुपए वसूली के लिए नोटिस जारी किए गए हैं। इन नोटिसों में पुलिस की रिपोर्ट को आधार बनाकर दंगे के लिए जिम्मेदार माने जाने वाले लोगों से नुकसान की भरपाई को कहा गया है जैसा कि माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा मोहम्मद सुजाउद्दीन बनाम उत्तर प्रदेश सरकार की याचिका में व्यवस्था दी गई थी के दंगे में हुए नुकसान की भरपाई के लिए ऐसे लोग उत्तरदायी होंगे।

इन नोटिसों के बारे में बताते हुए जिला अधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने हमे बताया पुलिस के द्वारा ऐसे लोगों को चिन्हित किया गया है वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी के माध्यम से और जिन लोगों को वहां मौके से अरेस्ट किया गया है… जिन लोगों के तथ्य पाए गए हैं उन लोगों ने पब्लिक प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाया है 21 दिसंबर को उन सारे लोगों को चिन्हित करके उनका नाम पुलिस की तरफ से भेजा गया है. एक असेसमेंट भी भेजा गया है कि कितना नुकसान हुआ है तो इसके आधार पर जो उसके प्राधिकारी हैं एडीएम फाइनेंस उन्होंने इन 28 लोगों को नोटिस भेजा है जिन्हें पुलिस द्वारा चिन्हित किया गया है और जो रकम भेजी गई है उसकी एप्लीकेशन के लिए भी संबंधित विभागों को नोटिस जारी की गई है उनको जवाब का मौका दिया जाएगा और उसके बाद उन पर कार्रवाई की जाएगी ताकि उनसे उसकी रिकवरी कराई जा सके।

DM आंजनेय कुमार
आंजनेय कुमार सिंह,जिलाधिकारी रामपुर-फोटो ग्लोबलटुडे

आगे की पुलिस रिपोर्ट के आधार पर नोटिस भेजे जाएंगे फिलहाल 28 लोगों को नोटिस भेजा गया है उन 28 लोगों को रिकवरी नोटिस जा चुके हैं। जिलों की पहचान वीडियो के माध्यम से अभी तक हुई है और जिन्हें चयनित किया गया है उनमें से बहुत सारे लोगों का लिंकेज राजनीतिक तौर पर आया है और एक ही तरह का लिंकेज आया है जितने भी लोग हैं उन सभी का लिंग के एक ही जगह जाकर मिल रहा है जैसे संगठित तरह से किया गया मामले की तस्दीक कर के पूरे प्रमाण के साथ इस पर आगे कार्रवाई की जाएगी इन्वेस्टिगेशन चालू है इन्वेस्टिगेशन के बाद इस पर कार्रवाई की जाएगी जिलाधिकारी ने बताया इस षड्यंत्र में जितने भी साजिश की है उसे जल्द ही सामने लाएंगे। उन्होंने बताया अब तक लगभग 20 से 25 लाख रुपए की रिकवरी के नोटिस जारी किए जा चुके हैं।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

ट्रंप, मेलोनी और मोदी को लोकतंत्र के लिए खतरा बताया जाता है: इतालवी पीएम ने ऐसा क्यों कहा?

वाशिंगटन, 23 फरवरी: इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी...

विकसित भारत के निर्माण के लिए सभी भारतीय भाषाओं को एक-दूसरे के क़रीब आना होगा: डॉ. शम्स इक़बाल

उर्दू भारत की सांस्कृतिक विविधता को ख़ूबसूरती से दर्शाती...

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की शानदार जीत, दिग्गजों ने दी बधाई

नई दिल्ली, 23 फरवरी: दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम...