सम्भल-हर पल मौत की दावत दे रही पर्यावरण को दूषित करती नगर पालिका

Date:

सम्भल में पर्यावरण को दूषित करती नगर पालिका-फ़ोटो ग्लोबलटुडे
सम्भल में पर्यावरण को दूषित करती नगर पालिका-फ़ोटो ग्लोबलटुडे

सम्भल नगर पालिका द्वारा एनजीटी के आदेशों की खुलकर धज्जियां उड़ाई जा रही है। शहर के बाहर सड़क किनारे नगर पालिका द्वारा कूड़ा फेंका जा रहा हैं। 

ग्लोबलटुडे/सम्भल: सम्भल जनपद में शहर से रोजाना तकरीबन 120 क्विंटल कूड़ा निकलता है। सम्भल -आदमपुर मार्ग पर चौधरी सराय के निकट नगरपालिका नगर से निकलने वाले कूड़े को गिरा रही है। साथ ही इसमें आग लगाकर शहर की फिजा में जहर घोला जा रहा है। जिसके चलते राहगीरों को भी सांस लेने में दिक्कत हो ही रही है। वहीं वाहन चालकों को धुआं देख लाइट जलाकर गुजरना पड़ रहा है

सम्भल नगर पालिका-फ़ोटो ग्लोबलटुडे
सम्भल नगर पालिका-फ़ोटो ग्लोबलटुडे

प्रदूषण की रोकथाम के लिए बनाए गए कानूनों की जगह-जगह खूब धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। जिसकी जहां मर्जी होती है वहीं परकूड़ा-कचरा जला दिया जाता है। जिसके कारण गर्मियों में कई जगह प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है।
 सालिड वेस्ट प्लांट शुरू न होने की बात कहकर पालिका के कर्मचारी अपना पल्ला झाड़ रहे हैं। पालिका की इस करतूत से शहर के लोगों का सांस लेना दूभर हो गया है। धुआं फैलने से वाहन चालकों को सड़क पर लाइट जलाकर गुजरना पड़ रहा है
इसकी वजह से हवा में दूषित वायु घुल जाती है, साथ ही ऐसा करने से पेड़ की जड़ें, टहनियां और पत्तियों को भी नुकसान पहुंचता है लेकिन इन गतिविधियों की तरफ किसी का ध्यान नहीं है।
सफाई कर्मचारियों की द्वारा कूड़े में आग लगाकर पर्यावरण में ज़हर घोला जा रहा है
सफाई कर्मचारियों की द्वारा कूड़े में आग लगाकर पर्यावरण में ज़हर घोला जा रहा है

एक तरफ प्रदेश में फैले स्माग और वायु प्रदूषण को देखते हुए कूड़ा-करकट जलाने पर रोक लगा दी गई है। मुख्यमंत्री ने साफ तौर पर कहा है कि कूड़ा जलाया गया तो अधिकारी जिम्मेदार होंगे और कठोर कार्रवाई होगी। लेकिन यहाँ आज भी कूड़े में आग लगाकर पर्यावरण को दूषित किया जा रहा है। आज भी शासन के निर्देशों का उस पर कोई असर होता दिखाई नहीं देता है।

Advertiseme

 

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

बर्ड फ्लू के प्रकोप से अमेरिका में अंडे की कीमतों ने तोड़ा रिकॉर्ड

न्यूयॉर्क, 10 जनवरी: अमेरिका में पिछले साल की तुलना...
Open chat
आप भी हमें अपने आर्टिकल या ख़बरें भेज सकते हैं। अगर आप globaltoday.in पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो हमसे सम्पर्क करें.