लंदन में तरावीह नमाज़ के दौरान मस्जिद के बाहर नकाबपोश बंदूक़ धारी ने गोली चलाई

Date:

ग्लोबलटुडे/वेबडेस्क: पूर्वी लंदन की एक मस्जिद के बाहर नमाज़ के दौरान मस्जिद परिसर में एक नकाबपोश बंदूकधारी ने घुसकर गोली चलाई। घटना के बाद सशस्त्र पुलिस बल ने पूरे इलाके को घेरकर जांच की।
लन्दन के समाचार पत्र द ईवनिंग स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक इलफोर्ड में हाई रोड पर स्थित सेवन किंग्स मस्जिद में जब नमाज़ी गुरुवार को तरावीह(रमज़ान में रात में पढ़ी जाने वाली नमाज़) अदा कर रहे थे तभी उन्होंने एक गोली चलने की आवाज सुनी। स्कॉटलैंड यार्ड ने कहा कि शुरूआती जांच में पता चला है कि हैंडगन से ये एक हवाई फायर किया गया था।
किसी के भी घायल होने या मस्जिद की इमारत को कोई नुकसान पहुंचने की कोई सूचना नहीं है। गोली चलाने वाले शख्स के बारे में चश्मदीद ने बताया कि वह चेहरा ढक कर मस्जिद में घुसा था लेकिन लेकिन रात 10 :45 बजे (स्थानीय समयानुसार) उसके द्वारा फायर किए जाने से पहले ही मस्जिद के अंदर मौजूद लोगों ने उसे भगा दिया और वह हवा में ही गोली चला सका।
अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। लंदन के मेयर सादिक खान ने कहा कि घटना में किसी के घायल नहीं होने से उन्होंने राहत महसूस किया।

ये भी रोचक हैं-

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

आज़म खान को सज़ा के बाद पहली बार बोली आज़म खान की पत्नी तंज़ीन फ़ातिमा, सज़ा पर उठाये सवाल

रामपुर(रिज़वान ख़ान): समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मो. आज़म...

Azam Khan News: डूंगरपुर मामले में आज़म ख़ान को 10 साल की सज़ा, MP/MLA कोर्ट ने 14 लाख का जुर्माना भी लगाया

https://youtu.be/qlI0LNp3RRM जबरन घर खाली करवाकर उसे ध्वस्त कराने के मामले...