लोकसभा चुनाव 2019 -बीजेपी नेता की दबंगई,गाँव वालों से कहा अगर बीजेपी को वोट और सपोर्ट नहीं किया तो पूरे गांव का जीना दुश्वार कर दूंगा

Date:

शिकायत करने आये लोग
शिकायत करने आये लोग


लोकसभा चुनाव 2019 – बीजेपी नेता की दबंगई,गाँव वालों से कहा अगर बीजेपी को वोट और सपोर्ट नहीं किया तो पूरे गांव का जीना दुश्वार कर दूंगा
ग्लोबलटुडे/सम्भल: उत्तर प्रदेश के सम्भल में बीजपी के नेता विशाल चौधरी पर एक समुदाय के लोगों आरोप लगाया है कि थाना बेहजोई के बिसारो गाँव मे विशाल चौधरी और काफी कार्यकर्ता गाड़ी में सवार होकर, हथियार बन्द आये और लोगों को गाँव से भगाने ओर जान से मारने की धमकी दी।
अभिनेत्री जयाप्रदा ने स्वीकार की बीजेपी की चौकीदारी
इतना ही नहीं यहाँ के लोगों को उन्होंने फ़र्ज़ी मुकदमो में फ़साने की भी धमकी दी। उनका कहना था कि अगर बीजेपी को वोट और सपोर्ट नहीं किया तो पूरे गांव का जीना दुश्वार कर दूंगा। गाँव के सैकड़ों लोगों ने आज सम्भल आकर एसपी और समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष से शिकायत कर इंसाफ की गुहार लगाई।
ये भी रोचक लगेगा-

  1. मुंबई में ब्रिज गिरने से दहशत में क्यों हैं मुरादाबाद के लोग?
  2. क्यों योगी की पुलिस ने आज़म खान का स्कूल खाली कराया
  3. ईमानदार रिक्शा वाला सोनू
  4. किसने लगाई मेरठ की बस्ती में आग?
  5. 28 ऐसे सांसद जिन्हें भाजपा जैसी पार्टी भी बर्दाश्त नहीं कर पाई
  6.  अगर 1 लाख से ज़्यादा रूपये हैं, तो होशियार

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

Open chat
आप भी हमें अपने आर्टिकल या ख़बरें भेज सकते हैं। अगर आप globaltoday.in पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो हमसे सम्पर्क करें.