भारत बंद– यूपी में मेरठ की आम जनता ने कांग्रेस और अन्य पार्टियों द्वारा किये गए भारत बंद का पूरा समर्थन किया. यहां कोंग्रेसियों ने मोदी सरकार में हो रही महंगाई का पुतला जलाया.
मेरठ/यूपी[परवेज़ चौहान]: कांग्रेस के भारत बंद के आह्वान पर सोमवार, 10 सितंबर को कांग्रेस के क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकला और लोगों से बंद के समर्थन की अपील की. कोंग्रेसियों ने मार्च निकालने के बाद महगांई का पुतला भी फूंका.
उसके बाद वक्ताओं ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश उपाध्याय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने महंगाई को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
दिनेश उपाध्याय और मनोज कुराली ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश और प्रदेश में इमरजेंसी का माहौल पैदा किया जा रहा है. समाज का कोई भी वर्ग सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा. गरीब, मजदूर, दलित व पिछड़ों पर लगातार ज़ुल्म बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है। डीजल, पेट्रोल व रसोई गैस के सिलेंडर के दामों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं जिससे पूरा देश परेशान है.