मिसाल मेहदी उत्तर प्रदेश में “गौरक्षा वाहिनी” के महासचिव बने

Date:

Globaltoday.in | राहेला अब्बास | बिजनौर

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरक्षा वाहिनी श्री राकेश परिहार जी ने मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के सक्रिय कार्यकर्ता श्री सैयद मिसाल मेहदी को गौरक्षा वाहिनी उत्तर प्रदेश का महासचिव मनोनीत किया है।

सैय्यद मिसाल मेहदी उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर में नहटौर के रहने वाले हैं और राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के बड़े ही सक्रिय सदस्य रहे हैं।

श्री परिहार जी ने मिसाल मेहदी से आशा वयक्त की है कि प्रदेश में गौशाला का निरीक्षण, गौवध पर पाबंदी, गउमाता का डाकटरों द्वारा सही उपचार की रिपोर्ट हर सप्ताह केन्द्रीय कार्यालय को देंगे।

इसके अलावा वाहनों मे पशु कटान के लिए कहीं ले जाये जा रहे हों तो उसकी सूचना भी तुरंत ज़िला प्रशासन को देंगे।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी जी को पत्र लिख कर गौरक्षा वाहिनी के लिए लखनऊ में कार्यालय उपलब्ध कराने का निवेदन भी किया है।

ग़ौरतलब कि श्री इन्द्रेश कुमार कुमार, प्रचारक, आरएसएस गौरक्षा वाहिनी के सगरक्ष हैं और उन्हीं की संस्तुति पर ही श्री मिसाल मेहदी को इस पद के लिये मनोनीत किया गया है।

ज्ञात रहे की मिसाल मेहदी मुस्लिम राष्ट्रीय मंच में प्रभारी रूहेलखंड प्रान्त पर्यावरण सेल के पद पर पहले से ही मनोनीत हैं।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

पाकिस्तान: नुश्की में आत्मघाती हमला, 3 जवान शहीद; जवाबी कार्रवाई में 3 आतंकवादी मारे गए

नुश्की: नुश्की में आत्मघाती हमले के बाद जवाबी कार्रवाई...

ट्रम्प ने अमेरिका में 1798 के विदेशी शत्रु अधिनियम को लागू किया, क्या है 1798 विदेशी शत्रु अधिनियम?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने देश में विदेशी शत्रु...