मेरठ- बीजेपी से गठबंधन का सवाल ही नहीं- चौधरी अजीत सिंह

Date:

मेरठ/उत्तर प्रदेश[उरूज आलम]:राष्ट्रीय लोक दल सुप्रीमो चौधरी अजीत सिंह नज़दीक आते लोकसभा चुनाव से पहले ही अपनी नींव मजबूत करने की कोशिश में जुट गए हैं। उनके द्वारा जगह-जगह की जा रही जनसंवाद यात्रा के दौरान वह आज मेरठ में मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने प्रदेश और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।

2018 10 15 16 03 07
चौधरी अजीत सिंह-फ़ोटो ग्लोबलटुडे

उन्होंने बताया कि जो सरकार पहले किसानों की आय दोगुनी करने और बढ़ती महंगाई से राहत देने की बात करती थी आज वही सरकार अपने किसी भी वादे को पूरा नहीं कर पा रही है और बढ़ती महंगाई ने आम जनता को बेहाल कर दिया है।इस दौरान मीटू हैशटैग पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जो सरकार बेटी बचाओ की बात करती थी वही सरकार इस मामले में कोई ठोस क़दम नहीं उठा रही है। यहां तक कि उनके अपने मंत्री एमजे अकबर ही सवालों के दायरे में आ गए हैं लेकिन सरकार तब भी चुप्पी साधे हुई है। वहीं गठबन्धन के सवालों का उन्होंने गोलमोल अंदाज़ में जवाब दिया। उनके जवाब से लगा कि वो गठबन्धन की इच्छा तो रखते हैं लेकिन शायद उन्हें भी यह राह आसान नही दिख रही है। वहीं भाजपा के साथ उनके किसी तरह के गठबन्धन की आशंकाओं को उन्होंने पूरी तरह से ख़ारिज कर दिया।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

अमेरिका में अप्रवासियों के लिए नया नियम लागू, अब 24 घंटे अपने पास रखने होंगे ये कागजात

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार ने एक नया...

रामपुर: टैक्स बार एसोसिएशन की साधरण सभा आयोजित

रामपुर टैक्स बार एसोसिएशन की एक साधारण सभा कल...

अमेरिका ने 5 और ईरानी संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाए

संयुक्त राज्य अमेरिका ने पांच और ईरानी संस्थाओं और...