आम्बुआ थाना क्षेत्र के कुंड गांव में एक युवक-युवती को कथित तौर पर प्रेमी-प्रेमिका मानकर खूंटे से बांधकर मारपीट,एफआईआर दर्ज
ग्लोबलटुडे/मध्यप्रदेश ब्यूरो: आलीराजपुर जिले की आम्बुआ पुलिस ने बीते दिनों आम्बुआ थाना क्षेत्र के कुंड गांव में एक युवक युवती को कथित तौर पर प्रेमी-प्रेमिका मानकर खूंटे से बांधकर मारपीट करने व प्रताड़ना देने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। इस एफआईआर में आईपीसी की धारा 341 323 506 बटा 34 लगाई गई है।
दम्पति से मारपीट कर वीडियो वायरल करने वाले 4 गिरफ्तार
एसपी पुलिस श्रीवास्तव ने बताया कि विगत एक दो दिन से जिले के कुछ व्हाट्सएप ग्रुप पर एक युवक युवती को खूंटे से बांधकर प्रताड़ित करने का वीडियो वायरल हुआ था।वायरल वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि एक युवक और युवती खूंटे से बंधे हैं और कुछ लोग उनकी पिटाई करते नज़र आ रहे हैं।
उत्तर प्रदेश में युवती से सामूहिक दुष्कर्म, दम्पति की पिटाई का वीडियो वायरल
क्योंकि कोई भी शिकायतकर्ता सामने नहीं आ रहा था, इसलिए पुलिस ने प्रारंभिक पड़ताल के बाद मामले में खुद संज्ञान लेते हुए प्राथमिकी दर्ज की है।
पुलिस वीडियो में दिखाई दे रहे आरोपियों की तलाश कर रही है। वहीं पुलिस प्रताड़ना के शिकार हुए युवक-युवती को भी ढूंढ रही है ताकि घटना से संबंधित उनके बयान दर्ज किए जा सकें।
देखें किस तरह गली के कुत्तों ने एक तेंदुए को मार डाला
उत्तर प्रदेश में फ़र्ज़ी दारोग़ा सहित 4 गिरफ़्तार
पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार युवक इंदर सिंह की चौकी गांव का है, जो कि एक मित्र को छोड़ने उसके गांव कुंड गया था। घटना शायद 14 या 15 जून की है। सुबह 5:00 बजे छोड़ने जाने की इस कड़ी में कुछ ग्रामीणों ने दोनों को पकड़कर बांध दिया और उनके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट भी की।
पुलिस को 16 जून को हाथ से लिखा एक समझौता पत्र भी मिला है जिसमें आरोपियों के बीच में समझौता हो जाने का उल्लेख है,इसकी भी पुलिस जांच कर रही है।
आम्बुआ थाना प्रभारी विकास कपीश का कहना है कि मामले की जांच के तहत रात को ग्रामीणों से चर्चा की गई है लेकिन अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है।
ये भी रोचक हैं-
- रामपुर में हुए ईद मिलन समाहरोह में दिखाई दी देश की गंगा-जमुनी तहज़ीब की झलक
- एक रोज़ा ऐसा भी !
- है राम के वजूद पे हिन्दोस्तां को नाज़ !
- अमेरिकी वीज़ा के लिए आवेदक को अब अपने सोशल मीडिया अकाउंट की सभी जानकारियां देनी होंगी
- दुबई में 2 भारतीय कारोबारियों को 10 साल का नया वीज़ा मिला