रामपुर में कोचिंग जा रही छात्रा से छेड़छाड़, मुक़दमा दर्ज

Date:

कोचिंग जा रही छात्रा से सरेराह मनचलों ने रोककर छेड़छाड़ की , विरोध करने पर छात्रा को बेरहमी से पीटा

रामपुर/सऊद खान : उत्तर प्रदेश में प्रशासन की लाख सख्ती के बावजूद महिला उत्पीड़न के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जहां एक तरफ प्रदेश सरकार महिला सुरक्षा के दावे करती है, एंटी रोमियो स्क्वायड द्वारा महिलाओं को सशक्त और आत्मविश्वास देने की बात कर रही है। लेकिन बावजूद इसके हर रोज़ महिला उत्पीड़न के मामले बढ़ते जा रहे हैं।

झारखंड में तबरेज़ की लिंचिंग की खिलाफ पूरे देश में हुआ प्रदर्शन, बसपा नेता दानिश अली ने कहा कि पीएम मोदी संसद में हत्या की निंदा करते समय भी झारखंड की चुनाव नहीं भूले

ताज़ा मामला उत्तर प्रदेश के रामपुर ज़िले का है, जहां कोचिंग जा रही छात्रा से सरेराह मनचलों ने रोककर छेड़छाड़ की। जब छात्रा ने विरोध किया तो उसको इन मनचलों ने बेरहमी से पीटा। अफ़सोस की बात ये है की वहां से गुजर रहे किसी ने भी उसकी मदद नहीं की। किसी तरह छात्रा ने किसी के मोबाइल से 100 नंबर पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंची और छात्रा को थाने ले आई, जहां छात्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस संबंध में पुलिस अधिकारी शीघ्र अति शीघ्र गिरफ्तारी की बात कह रहे हैं।


पतंग उड़ा रहे बच्चों को मिली गुमशुदा नाबालिग़ बच्ची की लाश, एक माह पूर्व ग़ायब बच्ची को ढूंढ़ने में पुलिस रही थी नाकाम

छात्रा के अनुसार घर से कोचिंग जाने के लिए निकली थी। रास्ते में गांव के दो लड़कों ने उसकी साइकिल के आगे बाइक लगाकर उसे सड़क पर गिरा दिया और छात्रा के साथ छेड़खानी करने लगे। छात्रा द्वारा विरोध करने पर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। हालांकि यह नजारा सरेराह था, लेकिन किसी ने भी उसकी मदद नहीं की और लड़के उसे मारते रहे और मारपीट कर फरार हो गए। बाद में पीड़िता ने किसी के मोबाइल से 100 नंबर पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी और पुलिस उसे थाने ले आई, जहां पीड़िता ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।

मासूम ज़ोया के बलात्कारी को गोली मारने वाली रामपुर पुलिस टीम सम्मानित,देश भर में हो रही प्रशंसा

छात्रा की मानें तो इससे पहले भी ये मनचले उसकी मां के साथ बदसलूकी कर चुके हैं, जिसकी शिकायत उन्होंने अपने ग्राम वासियों से भी की। लेकिन मनचलों पर कोई शिकंजा नहीं कसा गया, जिसके बाद उन्होंने छात्रा के साथ छेड़छाड़ और मारपीट की घटना को अंजाम दिया। अब छात्रा उन मनचलों को उनके किए की सज़ा दिलाना चाहती है।

उत्तर प्रदेश के रामपुर में नाबालिग़ से बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार

रामपुर में कोचिंग जा रही छात्रा से छेड़छाड़
अरुण कुमार सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने ग्लोबलटुडे को बताया की 12वीं की छात्रा ने पुलिस में शिकायत की है कि एक लड़के ने उसकी साइकिल में टक्कर मारकर उसे गिरा दिया, उसके साथ छेड़छाड़ की और विरोध करने पर मारपीट की। उसकी शिकायत पर स्वार थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और अभियुक्त की गिरफ्तारी जल्द से जल्द कर ली जाएगी।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प का WHO में दोबारा शामिल होने पर विचार करने का ऐलान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर विश्व...