Globaltoday.in | रईस अहमद | रामपुर
उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर(Rampur) में कोरोनावायरस(Coronavirus) वैश्विक महामारी के अब तक कुल 6 मामले सामने आए हैं. यहाँ लगातार कोरोना आशंकित और संक्रमित लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है, उनके सैंपल भी लिए जा रहे हैं.
पॉजिटिव पाई गए 6 मामलों में से रिपीट टेस्टिंग में दो मामले नेगेटिव पाए गए, जिसके बाद अब रामपुर में कुल 4 मामले कोरोना पॉजिटिव के हैं।
रिपीट टेस्ट में रामपुर के भोट थाना क्षेत्र के इन्ड्रा निवासी युवक की रिपोर्ट अब नेगेटिव आई है. वहीं टांडा के 5 पॉजिटिव मामलों में से एक युवक की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है।
कोरोना संक्रमण के चलते रामपुर जिला अधिकारी ने संबंधित क्षेत्रों को हॉटस्पॉट घोषित किया था और अब नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद भोट थाना क्षेत्र के इन्ड्रा और कोयली गांव को हॉटस्पॉट से हटा दिया गया है जबकि अब एकमात्र टांडा ही हॉटस्पॉट रह गया है। शेष चार कोरोना पॉजिटिव मामलों में एक बार फिर रिपीट टेस्ट के लिए सैंपल भेजे गए हैं जिनकी रिपोर्ट आने के बाद टांडा के हॉटस्पॉट रहने पर भी विचार किया जाएगा इसके. अतिरिक्त पूरे जनपद में लॉक डाउन लगातार जारी रहेगा।
इस संबंध में जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने बताया,”रामपुर में अभी तक ढाई सौ से ज्यादा टेस्ट किए गए थे जिसमें टांडा में 5 और वोट थाना क्षेत्र में एक कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया था लेकिन जब रिपीट सैंपल भेजा गया तो भोट थाना क्षेत्र का इन्ड्रा गांव में रहने वाला व्यक्ति और टांडा के 5 व्यक्तियों में से एक की रिपोर्ट नेगेटिव आई। इसके बाद रिपीट सैंपल भेजे जाने पर 6 मामलों में से 2 मामलों में रिपोर्ट नेगेटिव आई। इसलिए दो लोगों को हम क्वॉरेंटाइन कंडीशन में डाल रहे हैं क्योंकि अब वह पॉजिटिव नहीं रहे अब वह पैसिव क्वॉरेंटाइन में जाएंगे। अब कुल पॉजिटिव लोगों की संख्या 4 रह गई हैं उनके भी सैंपल भेजे गए हैं उम्मीद है जल्दी उनके भी रिजल्ट आ जाएंगे उसके अनुसार आगे फैसला लेंगे।
इसके अतिरिक्त इन्ड्रा और कोयली गांव को हमने हॉटस्पॉट बना रखा था अब उसे हॉटस्पॉट से मुक्त करते हैं, अब वह नॉर्मल लॉक डाउन कंडीशन में रहेंगे। अब हमारे जनपद में एकमात्र टांडा हॉटस्पॉट रह गया और उसका फैसला शेष पॉजिटिव 4 लोगों के रिपीट टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद किया जाएगा। अब तक होम क्वॉरेंटाइन की कंडीशन जो जनपद में है गांव में लगभग 2858 नगर पालिका नगर पंचायत के अंतर्गत 984 लोग होम क्वॉरेंटाइन कंडीशन में है।
जिलाधिकारी ने बताया कि पिछले 10 दिनों में अभी तक कोई नया मामला सामने नहीं आया है जिसका कारण लॉक डाउन का स्ट्रिक्टली पालन करना है जिसके लिए हम लोगों के आभारी हैं. हम घर घर आपूर्ति पूर्ण कर रहे हैं और इसीलिए घर से किसी को नहीं निकलने दिया जा रहा है। हम ज्यादा से ज्यादा सैंपल भेज रहे हैं और कोशिश कर रहे हैं कि जिन लोगों में थोड़े भी सिम्टम्स हैं उनके हम सैंपल भेज कर रिपोर्ट लें।
जिलाधिकारी ने उम्मीद जताई कि शेष बचे चार पॉजिटिव मामले भी जल्द ही नेगेटिव आ जाएंगे। उन्होंने अपील की बावजूद इसके सभी लोगों को लॉक डाउन का पालन करना होगा और कोशिश करनी होगी कि हमारे यहां अब कोई पॉजिटिव ना बढ़े।