ग्लोबलटुडे/वेबडेस्क: पूर्वी लंदन की एक मस्जिद के बाहर नमाज़ के दौरान मस्जिद परिसर में एक नकाबपोश बंदूकधारी ने घुसकर गोली चलाई। घटना के बाद सशस्त्र पुलिस बल ने पूरे इलाके को घेरकर जांच की।
लन्दन के समाचार पत्र द ईवनिंग स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक इलफोर्ड में हाई रोड पर स्थित सेवन किंग्स मस्जिद में जब नमाज़ी गुरुवार को तरावीह(रमज़ान में रात में पढ़ी जाने वाली नमाज़) अदा कर रहे थे तभी उन्होंने एक गोली चलने की आवाज सुनी। स्कॉटलैंड यार्ड ने कहा कि शुरूआती जांच में पता चला है कि हैंडगन से ये एक हवाई फायर किया गया था।
किसी के भी घायल होने या मस्जिद की इमारत को कोई नुकसान पहुंचने की कोई सूचना नहीं है। गोली चलाने वाले शख्स के बारे में चश्मदीद ने बताया कि वह चेहरा ढक कर मस्जिद में घुसा था लेकिन लेकिन रात 10 :45 बजे (स्थानीय समयानुसार) उसके द्वारा फायर किए जाने से पहले ही मस्जिद के अंदर मौजूद लोगों ने उसे भगा दिया और वह हवा में ही गोली चला सका।
अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। लंदन के मेयर सादिक खान ने कहा कि घटना में किसी के घायल नहीं होने से उन्होंने राहत महसूस किया।
ये भी रोचक हैं-
- मसूद अज़हर- भारत के बड़ी कूटनीतिक जीत, संयुक्त राष्ट्र ने मसूद अज़हर को अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित किया
- श्री लंका में ईस्टर के दिन हुए आतंकी हमले के बाद पूरे मुल्क में हिजाब पर पाबंदी
- राष्ट्रपति ट्रम्प पर इंडियानापोलिस को सम्बोधन के दौरान फेंका गया फ़ोन
- श्रीलंका- आतंकी ग्रुप आईएसआईएस ने श्रीलंका में हुए बम धमाकों की ज़िम्मेदारी क़ुबूल की
- सऊदी अरब के सुरक्षा बलों ने रियाद में एक आतंकी हमले को नाकाम करते हुए 4 आतंकियों को मार गिराने का दावा किया है