शराब बिक्री विरोध: शराब ख़रीदने आए लोगों पर पुष्प वर्षा कर उतारी गयी आरती

0
236
शराब ख़रीदने आए लोगों पर पुष्प वर्षा कर उतारी गयी आरती
शराब ख़रीदने आए लोगों पर पुष्प वर्षा कर उतारी गयी आरती

Globaltoday.in| राहेला अब्बास | सम्भल

उत्तर प्रदेश के जनपद सम्भल(Sambhal) में समाजवादी पार्टी समर्थकों ने सरकार के शराब विक्री के फैसले का अनोखे अंदाज़ में विरोध किया है।

सम्भल(Sambhal) जनपद में समाज वादी पार्टी के जिला महासचिव हरवीर यादव की अगुआई में सपा की महिला समर्थको ने चन्दौसी में शराब की दुकान पर पहुंचकर शराब खरीदने आये लोगों पर फूल वर्षा कर उनकी आरती कर शराब की बिक्री का विरोध किया है।

इस दौरान शराब खरीदने के लिए लाईन में लगे काफी लोग तो महिलाओं को देखकर चुपचाप खिसक लिए। खास बात यह रही शराब खरीदने आये जिन लोगों पर महिलाओ ने फूल वर्षा कर शर्मिंदा करने की कोशिश की, उनमें से कोई भी शराबी शर्मिन्दा नहीं हुआ, बल्कि सभी शराबी हाथ जोड़कर महिलाओ को पुष्प वर्षा के लिए हाथ जोड़कर धन्यवाद देते नजर आए।

मुसलमानों की तदफ़ीन के ख़िलाफ़ दायर की गई याचिका सुप्रीम कोर्ट से ख़ारिज

[quads id=RndAds]

शराब विक्री के अनोखे विरोध के मामले में समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव हरवीर यादव ने सरकार के शराब बिक्री के फैसले को गलत बताते हुए कहा,”सरकार के इस फैसले से लॉक डाउन(Lockdown) और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की समस्या खड़ी हो गई है। हमारी सरकार से मांग है कि शराब बिक्री के फैसले को जनहित में देखते हुए वापस ले, प्रभु से भी हमारी प्रार्थना है कि सरकार को सद्बुद्धि प्रदान करे।