Globaltoday.in | गुलरेज़ खान | बरेली
उत्तर प्रदेश(UP) के जनपद बरेली(Bareilly) में ख़ानक़ाहे रजविया नूरिया तहसीनिया के प्रबंधक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष इत्तेहाद ए अहले सुन्नत मिशन हज़रत सोहैब रज़ा खान ने जिला प्रशासन के ईद से पहले बाजार खोलने पर अपने विचार व्यक्त किये।
उपाध्यक्ष अतिर खान के अनुसार हज़रत सोहैब मियाँ का कहना है कि हमने पहले ही ईद सादगी के साथ मानाने की अपील जारी कर दी थी।
उन्होंने कहा कि अगर मुसलमान वतन ए अज़ीज़ के हालात के मद्दे नज़र नए कपड़े ना भी बनाए तो शरीयत में इसकी कोई मनाही नहीं।
शहर बरेली(Bareilly) मे अभी भी हॉट स्पॉट(Hotspot) बने हुए हैँ और आने वाले हालात क्या रहें और कब तक ये परेशानी चले इस सिलसिले में कुछ नहीं कहा जा सकता। इसलिए हमें चाहिए कि जो साहिबे हैसियत लोग हैँ वोह उस पैसे से मुसाफ़िर और कामगारों के खाने का इंतेज़ाम करें।
उन्होंने आगे कहा कि अगर जिला प्रशासन हमारी बात को अनदेखा करते हुए ईद से पहले बाजार खोलता हैं तो लाज़मी हैं कि बाजार में बेतहाशा भीड़ बढ़ेगी और इसकी ज़मानत कौन लेगा कि आगे कोरोना केसेस बढ़ते हैं तो हमारी क़ौम पर इसका ठीकरा नहीं फोड़ा जाएगा।
Lockdown 3.0 – मौलाना तौक़ीर रज़ा खां ने डीएम को भेजा…
लिहाज़ा मेरी तमाम मुसलमानो से अपील हैं की ईद पर शॉपिंग के लिए बाज़ारो में ना जाएँ। मर्द अपने-अपने घर की ज़िम्मेदारी ले और बेहतर होगा की शासन और जिला प्रशासन बाजार ईद बाद खोलने का कष्ट करें।
उन्होंने कहा कि अगर ज़रूरत पड़ी तो इत्तेहाद ए अहले सुन्नत मिशन का एक प्रतिनिधि मण्डल जिला अधिकारी महोदय से मिलकर इस सम्बन्ध में अपनी मांग भी रखेगा।
बाजार ईद से पहले ना खोले जाने वालो का समर्थन करने वालो में आतिर खान, विशाल शर्मा, अमित गुप्ता, विकास राठौर, मुदस्सिर मिर्ज़ा, शरीक हुसैन खान,अमन इब्राहिम, मोहम्मद रज़ा, चंगेज़ खान, कामरान खान, कबीर लाल, रज़ा इमरान, राहत मिया, शरीक खान, बशर रसूल, नदीम खान, अामीर खान, अली बिन घोसी, तबरेज़ आलम,अली नाज़िम, साहिल सिराज, तारिक़ खान, बिलाल अख्तर, आफ्नान खान, अनवर शान बेग, शारुख सलीम, मुगीस रज़ा आदि हैँ।