सऊदी अरब के खिलाफ संभल में मुसलमानों का प्रदर्शन, कहा सऊदी अरब में शियाओ के खिलाफ साज़िश

Date:

वक्ताओं ने कहा मोहम्‍मद बिन सलमान के गद्दी संभालने के बाद से सऊदी अरब में शियाओ के खिलाफ साज़िश और अरब, इस्राईल और अमेरिका के खिलाफ नारे बाजी की। सऊदी अरब आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए देता है फंड

संभल में सऊदी अरब के खिलाफ प्रदर्शन -फोटो ग्लोबलटुडे
संभल में सऊदी अरब के खिलाफ प्रदर्शन -फोटो ग्लोबलटुडे

ग्लोबलटुडे/संभल: संभल में सऊदी अरब में हुई लोगों की मौत के बाद मुसलमानों में आक्रोश है। लोगों की आत्मा शांति के लिए यहां जुलूस निकाला गया। इसके बाद बैठक का आयोजन हुआ जिसमें वक्ताओं ने इस्लाम के उसूलों की रोशनी में दुनिया भर में फैले जुल्म के खिलाफ आवाज बुलन्द की।
मौलाना मीसम अब्बास ने कहा की सऊदी हुकूमत जुल्म के जरिये से वहां के शिया मुसलमानों की आवाज को को दबाना चाहती है। उन्होंने कहा कि यह सब अमेरिका के इशारे पर हो रहा है।
संभल में सऊदी अरब में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च-फोटो ग्लोबलटुडे
संभल में सऊदी अरब में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च-फोटो ग्लोबलटुडे

इसके बाद इमाम बारगाह मुहल्ला सादात के सामने सऊदी सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया और सऊदी सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए गए और मृतकों की याद में कैंडिल मार्च भी निकाला गया।
वक्ताओं ने कहा कि सऊदी अरब में करीब 37 लोगों का सिर धड़ से अलग कर मौत की सजा दी गई। इसमें सबसे खास बात ये है कि सजा पाने वालों में ज्‍यादातर शिया समुदाय से ताल्‍लुक रखते थे।
यह सब कुछ केवल यहीं पर खत्‍म नहीं हो गया, बल्कि इन लोगों का सिर कलम करने के बाद में इन्‍हें बेहद गंदे तरीके से खंबों के साथ बांधकर रखा गया। यह सबकुछ इसलिए किया गया जिससे आम लोग इसको देख सकें।
इससे भी ज्‍यादा यह सऊदी अरब की उस भावना को भी दिखा रहा है जिसके तहत शियाओं को हीन भावना से देखा जाता है।

ये भी रोचक हैं-

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

ट्रंप, मेलोनी और मोदी को लोकतंत्र के लिए खतरा बताया जाता है: इतालवी पीएम ने ऐसा क्यों कहा?

वाशिंगटन, 23 फरवरी: इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी...

विकसित भारत के निर्माण के लिए सभी भारतीय भाषाओं को एक-दूसरे के क़रीब आना होगा: डॉ. शम्स इक़बाल

उर्दू भारत की सांस्कृतिक विविधता को ख़ूबसूरती से दर्शाती...

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की शानदार जीत, दिग्गजों ने दी बधाई

नई दिल्ली, 23 फरवरी: दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम...