वक्ताओं ने कहा मोहम्मद बिन सलमान के गद्दी संभालने के बाद से सऊदी अरब में शियाओ के खिलाफ साज़िश और अरब, इस्राईल और अमेरिका के खिलाफ नारे बाजी की। सऊदी अरब आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए देता है फंड
ग्लोबलटुडे/संभल: संभल में सऊदी अरब में हुई लोगों की मौत के बाद मुसलमानों में आक्रोश है। लोगों की आत्मा शांति के लिए यहां जुलूस निकाला गया। इसके बाद बैठक का आयोजन हुआ जिसमें वक्ताओं ने इस्लाम के उसूलों की रोशनी में दुनिया भर में फैले जुल्म के खिलाफ आवाज बुलन्द की।
मौलाना मीसम अब्बास ने कहा की सऊदी हुकूमत जुल्म के जरिये से वहां के शिया मुसलमानों की आवाज को को दबाना चाहती है। उन्होंने कहा कि यह सब अमेरिका के इशारे पर हो रहा है।
इसके बाद इमाम बारगाह मुहल्ला सादात के सामने सऊदी सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया और सऊदी सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए गए और मृतकों की याद में कैंडिल मार्च भी निकाला गया।
वक्ताओं ने कहा कि सऊदी अरब में करीब 37 लोगों का सिर धड़ से अलग कर मौत की सजा दी गई। इसमें सबसे खास बात ये है कि सजा पाने वालों में ज्यादातर शिया समुदाय से ताल्लुक रखते थे।
यह सब कुछ केवल यहीं पर खत्म नहीं हो गया, बल्कि इन लोगों का सिर कलम करने के बाद में इन्हें बेहद गंदे तरीके से खंबों के साथ बांधकर रखा गया। यह सबकुछ इसलिए किया गया जिससे आम लोग इसको देख सकें।
इससे भी ज्यादा यह सऊदी अरब की उस भावना को भी दिखा रहा है जिसके तहत शियाओं को हीन भावना से देखा जाता है।
ये भी रोचक हैं-
- मसूद अज़हर- भारत के बड़ी कूटनीतिक जीत, संयुक्त राष्ट्र ने मसूद अज़हर को अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित किया
- श्री लंका में ईस्टर के दिन हुए आतंकी हमले के बाद पूरे मुल्क में हिजाब पर पाबंदी
- राष्ट्रपति ट्रम्प पर इंडियानापोलिस को सम्बोधन के दौरान फेंका गया फ़ोन
- श्रीलंका- आतंकी ग्रुप आईएसआईएस ने श्रीलंका में हुए बम धमाकों की ज़िम्मेदारी क़ुबूल की
- सऊदी अरब के सुरक्षा बलों ने रियाद में एक आतंकी हमले को नाकाम करते हुए 4 आतंकियों को मार गिराने का दावा किया है