युवक ने सपने देखा कि उसके घर में चोरो ने धावा बोल दिया और परिवार को बंधक बना लिया। युवक ने आँख खुलते ही 100 नंबर मिलाया और उसके बाद पुलिस आ गयी
सम्भल/राहेला अब्बास: सपना और पुलिस दो अलग अलग शब्द हैं लेकिन दोनों अगर मिल जाएं तो क्या-क्या कहानियां बन सकती हैं जैसे, अपराधी को सपने में पुलिस दिखती है। अपराधी को पकड़ने का सपना पुलिस देखती है आदि। कई बार क्राइम सीन पर टाइम से पुलिस पहुंचने का सपना लोग देखते हैं और सज्जन लोग सपने में भी पुलिस के दर्शन नहीं करना चाहते और अगर इन सपनो की कहानियों में अगर उत्तर प्रदेश पुलिस और जोड़ दें तो ये कहानियां सच होने की कगार पर पहुंच जाती हैं।
लेकिन सपने और पुलिस की एक और अनोखी ही दास्तान सामने आई है। कहानी सुनने में तो तक़रीबन फ़िल्मी लगती है, लेकिन ऐसा सच में हुआ है।
जनता को चाहिए कि अपने सभी विवाद आपस में मिल जुलकर…
दरअसल उत्तर प्रदेश के सम्भल में हयातनगर थाना क्षेत्र में देर रात सोते समय युवक ने सपने में देखा कि कुछ चोर उसके घर में घुसकर कपड़ा चोरी कर के ले गये। आंख खुलने पर युवक ने फौरन डायल 100 को फोन कर सूचना दे दी और मौक़े पर पहुंची पुलिस ने झूठी सूचना देकर पुलिस को परेशान करने के आरोप में युवक को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
सम्भल में बेटे ने की पिता की हत्या
इस युवक ने सपने देखा कि उसके घर में चोरो ने धावा बोल दिया और परिवार को बंधक बना लिया। युवक ने आँख खुलते ही 100 नंबर मिलाया और उसके बाद पुलिस आ गयी। पुलिस ने आकर देखा कि उसको मिली सूचना झूठी है और फ़र्ज़ी है। ना तो कोई चोर मिला और ना ही चोरी की कोई घटना हुई, बस फिर क्या था पुलिस का माथा भन्ना गया और उसने शिकायतकर्ता को गिरफ्तार कर लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडेय ने हमें बताया कि हयातनगर थाना क्षेत्र में सरायतरीन के मोहल्ला पीला खदाना निवासी मोहम्मद नासिर पुत्र हाजी मुशर्रफ ने देर रात करीब साढ़े दस बजे डायल 100 को फोन किया। उसने कहा कि मेरे घर में चोर घुस आये और 132 सूट चोरी कर ले गये। डायल 100 को की गई काल लखनऊ पहुंची तो हयातनगर पुलिस को घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश दिये गये। डायल 100 टीम और थानाध्यक्ष रणवीर सिंह पुलिस टीम को लेकर आनन-फानन में मौके पर पहुंच गये।
40 बीघा जमीन के लिए पति का कत्ल
पुलिस ने डायल 100 को फोन कर सूचना देने वाले मोहम्मद नासिर से पूछताछ की तो नासिर ने बताया कि वह बीमार चल रहा है। दवा खाने के बाद दिमाग में गर्मी चढ़ गई थी। इसी दौरान सपने में दिखाई दिया कि चोर घर में घुस आये हैं। इस पर उसने डायल 100 को सूचना दे दी। झूठी सूचना देकर पुलिस को गुमराह करने वाले मोहम्मद नासिर को गिरफ्तार कर थाने ले गई और चालान कर नासिर को जेल भेज दिया है।
दरअसल बहतर पुलिसिंग की तरफ़ एक बढ़िया कदम है ‘100 डायल’। कहीं कोई भी मामला हो बस अपने फोन से 100 नंबर डायल करें और मामला पुलिस की जानकारी में आ जायगा। लेकिन अब इसी सुविधा को कुछ लोगों ने पुलिस के लिए दुविधा बना दिया।
दबंग तहसीलदार, नहीं सुनते मंत्री और डीएम की भी बात