सपा सांसद आज़म खान पर अदालत हुई सख्त

Date:

Globaltoday.in
सऊद खान, रामपुर

रामपुर(Rampur) की जिला अदालत में आज़म खान(Azam Khan) से सम्बंधित कई मामलो में सुनवाई की गयी. सुनवाई के बाद सरकारी वकील राम अवतार सैनी (ADGC) ने बताया की जिला अदालत में आज़म खान से सम्बंधित कई मामलो में सुनवाई थी, जिसमे आज़म खान ने अपने वकील के माध्यम से अपनी गैर हाज़िरी का प्रार्थना पत्र अदालत के समक्ष रखवाया। लेकिन अदालत ने अब सख्त रवैया अपनाते हुए आज़म खान को अगली तारीख पर हाज़िर होने का आदेश दिया है।

सरकारी वकील ने बताया सन 2007 में टांडा में एक जनसभा हुई थी जिसमें वादी ने अपने प्रार्थना पत्र में कहा है कि आजम खान ने यह कहा है कि मायावती ने मैला ढोने वालों को दरोगा एसपी कलेक्टर बनाकर कुर्सियों पर बैठा रखा है. इस संबंध में वादी द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया था जिस पर रिपोर्ट दर्ज की गई थी. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद कुछ फाइलें इलाहाबाद गई थी. इलाहाबाद में मोहम्मद आजम खान ने अपनी जमानत भी करवा ली है लेकिन अब वह फाइलें लौटकर एडीजे 6 में आ गई हैं जिसके तहत तारीख थी.

तारीख़ पर आजम खान ने अपने वकील के माध्यम से हाज़री माफी का प्रार्थना पत्र दिया था. अब कोर्ट ने उनको यह आदेश दिया है के अगली 20 तारीख को वह व्यक्तिगत रूप से न्यायालय में उपस्थित हों, इसके अलावा 2-3 और मुकदमे जो विचाराधीन थे उसमें 21/11 को उन्हें व्यक्तिगत रूप से हाजिर होने को माननीय न्यायालय ने आदेशित किया है ताकि वह व्यक्तिगत रूप से उन्हें हाजिर होने को कहा है जिसमें निर्देशित किया गया है कि वह व्यक्तिगत रूप से उसमें उपस्थित हो बाकी संबंध में विचार किया जाएगा।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

म्यांमार में 7.7 तीव्रता के भूकंप में 150 लोगों की मौत, 700 से अधिक घायल

शुक्रवार को थाईलैंड और म्यांमार में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया,...

अलीगढ़ में 100 से अधिक मुस्लिम परिवारों को घर ख़ाली करने के नोटिस भेजे गए

अलीगढ़: अलीगढ़ के चिलकोरा गांव में 100 से अधिक...

होली के दौरान प्रतिबंधों के बाद, पुलिस ने संभल में ईद पर नए प्रतिबंध लगाए

पुलिस द्वारा ईद के दौरान अत्रिरिक्त पुलिस बल भी...