सम्भल में चला अतिक्रमण पर बुलडोजर, बाज़ार में हड़कंप

0
424

प्रशासन ने दुकानदारों को आगे से अतिक्रमण ना करने की हिदायत भी दी और दुकानों के आगे किए गए अतिक्रमण को बुलडोजर द्वारा तोड़ा गया।

ग्लोबलटुडे, 05 अक्तूबर-2019

सम्भल: सम्भल पुलिस ने शहर में अतिक्रमण अभियान चलाया हुआ है। यहाँ दुकानदारों द्वारा दूकान के बाहर किए गए अतिक्रमण पर पुलिस प्रशासन ने बुलडोजर चलवा दिया।

इस अतिक्रमण अभियान के दौरान मौके पर एसडीएम और सीओ भी भारी पुलिस बल के साथ मौजूद थे।

प्रशासन ने दुकानदारों को आगे से अतिक्रमण ना करने की हिदायत भी दी और दुकानों के आगे किए गए अतिक्रमण को बुलडोजर द्वारा तोड़ा गया।

मामला सम्भल के नखासा थाना क्षेत्र के रायसत्ती का है जहाँ दुकानदारों ने अपनी दुकानों को आगे बढ़ा रखा था जिससे आम जनता और ट्रैफिक को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था और सड़क पर जाम भी लग रहा था।

अतिक्रमण हटाने के लिए एलान करते अधिकारी -फोटो ग्लोबलटुडे
अतिक्रमण हटाने के लिए एलान करते अधिकारी -फोटो ग्लोबलटुडे

दरअसल सम्भल पुलिस ने तक़रीबन सप्ताह भर पहले इन दुकानदारों को अपने अतिक्रमण खुद हटा लेने की चेतावनी दी थी लेकिन इन दुकानदारों ने पुलिस की बातों को गंभीरता से नहीं लिया और अतिक्रमण नहीं हटाया।

इसके बाद शुक्रवार की सुबह से ही पुलिस प्रशासन ने शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरु कर दिया जो कि अभी भी जारी है।

ये भी पढ़ें:-